प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 अक्टूबर) को एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम को प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर किया जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे लाइव सुना जा सकता है. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत छठ पर्व की बधाई देने के साथ की. उन्होंने छठ पूजा और सूर्य उपासना के महत्व का उल्लेख किया.
पीएम मोदी ने कहा, ”आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं. मेरी प्रार्थना है कि छठ मैया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें. सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का, प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है. इस पूजा के जरिये हमारे जीवन में सूर्य के प्रकाश का महत्व समझाया गया है, साथ ही ये संदेश भी दिया गया है कि उतार-चढ़ाव, जीवन का अभिन्न हिस्सा है.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”छठ का पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी उदाहरण है. आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों और गुजरात के कई हिस्सों में छठ का बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगा है. पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं. ये देखकर मुझे भी बहुत खुशी होती है. आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं.’
ताज़ा वीडियो