Piles Risk Factors: पहले ऐसा माना जाता था कि बवासीर ज्यादा उम्र वाले लोगों को होता है. लेकिन अब खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण आजकल के नौजवान लोगों को भी पाइल्स की बीमारी हो जाती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल होती है. आजकल की खराब लाइफस्टाइल और भागदौड़ वाली जिंदगी में ज्यादातर लोग बवासीर की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. मेडिकल भाषा में इसे हेमोरॉयड्स कहा जाता है.
यह बीमारी काफी ज्यादा परेशान करने वाली है. मल त्यागने के दौरान इसमें काफी दिक्कत होती है. इस बीमारी में मलाशय की नसों में गंभीर सूजन हो जाते हैं. जिसके कारण जब आप मल त्याग करते हैं तो काफी ज्यादा दर्द होता है. बवासीर के कारण जब आप मल त्यागने के दौरान खून निकलने लगता है. अगर इसका सही वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो इसमें काफी ज्यादा परेशानी होती है. इस परेशानी को शुरुआत में ही नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. आज जानेंगे इसके लक्षण. बहुत से लोगों को बवासीर होती है, लेकिन इसके लक्षण हमेशा स्पष्ट नहीं होते. बवासीर संयुक्त राज्य अमेरिका में 50 साल से अधिक आयु के कम से कम 50% लोगों में ध्यान देने योग्य लक्षण पैदा करता है.
बवासीर के लक्षण
शौच के दौरान ब्लड निकलना
स्टूल के दौरान खुजली।
शौचालय जाने के बाद भी ऐसा महसूस होना कि आपको शौच जाना है.
गले को पोंछने के बाद अंडरवियर में या टॉयलेट पेपर पर बलगम.
गुदा के आस-पास गांठ.
गुदा के आस-पास दर्द.
गुदा में और उसके आस-पास दर्दनाक गांठें
गुदा के आस-पास खुजली और बेचैनी
मल त्याग के दौरान और बाद में बेचैनी
मल में खून आना
शरीर पर बवासीर के हर इंसान पर अलग-अलग हो सकते हैं
शरीर में बवासीर की बीमारी के खास लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. ज्यादातर लोग इस बीमारी के शुरुआती लक्षण को पकड़ नहीं पाते हैं. जब शरीर में गुदा की भीतरी परत, नसों और मांसपेशियों में दर्द बढ़ने लगता है तब मरीज के शरीर पर इसके गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं. अगर आपको बवासीर से बचना है तो आपको अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फाइबर फूड्स, हरी सब्जियां, और फलों को शामिल करना होगा. सिर्फ इतना ही नहीं इस बीमारी में तला-भुना न खाएं. क्योंकि ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए. वरना यह कब गंभीर रूप ले लेगी और बता भी नहीं सकते हैं.
बवासीर का फर्स्ट स्टेज क्या है?
मरीज को मल त्याग के समय परेशानी महसूस होती है. ऐसा लगता है कि गुदा की नसें सूजी हुई हैं. मल त्याग के समय खुजली भी हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips : ज्यादा टाइट ब्रा पहनती हैं? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें एक्सपर्ट की सलाह
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )