Parliament Budget Session 2023 Ruling And Opposition Party Are Adamant On Their Stand Whole Session Expected To Be Washed Ann

Parliament Budget Session 2023: संसद में हंगामे की वजह से गतिरोध नहीं टूट पा रहा है. लोकसभा में जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जो बेनतीजा रही. बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने स्टैंड पर कायम रहे, जिससे कोई ठोस बात नहीं बढ़ पाई.

ओम बिरला की अपील बेनतीजा

सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों (पक्ष-विपक्ष) पक्षों से संसद चलने देने की अपील की. बैठक में मौजूद एक विपक्षी सांसद ने बताया कि बिरला सदन चलाना चाहते हैं और उन्होंने गतिरोध खत्म करने के लिए दोनों पक्षों से अपनी-अपनी मांगों को फिलहाल किनारे रखने की अपील की. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष की अपील के बावजूद दोनों पक्ष अपने अपने रुख़ पर कायम रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को भी अलग-अलग नेताओं से बातचीत कर गतिरोध खत्म करने की कोशिश की थी. 

कामकाज बिलकुल ठप पड़ा

संसद में दोनों सदनों में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल जहां अडानी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग पर अड़े हैं, वहीं बीजेपी राहुल गांधी से अपने लंदन में दिए गए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी है. इसके चलते 13 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे भाग में कामकाज बिलकुल ठप्प पड़ा है. इस सत्र में आम बजट पर चर्चा और उसे पारित करवाने समेत कुछ अहम सरकारी काम निपटाने होते हैं. ऐसे में अब बिना चर्चा के ही 23 मार्च को बजट पारित होने की संभावना है. 

इस बीच इस सत्र के तय समय से पहले भी खत्म होने की चर्चा शुरू हो गई है. वर्तमान सत्र 6 अप्रैल तक चलना है. जहां तक सरकारी कामकाज का सवाल है, 23 मार्च को आम बजट पारित होने के बाद वित्त विधेयक को पारित करवाना सबसे बड़ा एजेंडा है. ऐसे में हंगामा इसी तरह जारी रहा तो सत्र को समय से पहले भी खत्म किए जाने की संभावना तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: TMC Protest: ममता बनर्जी का केंद्र के खिलाफ मोर्चा, कोलकाता में देंगी दो दिवसीय धरना, दिल्ली में सांसदों ने किया प्रदर्शन

 

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: