Parenting Tips Know How To Raise Children Well Do Not Do These Things

Parenting Tips : बच्चों का परवरिश अच्छा हो, इसके लिए हर पैरेंट्स अपना बेस्ट देते हैं. उन्हें हर तरह की बैड हैबिट्स से दूर रखने की कोशिश करते हैं. हर अच्छी आदतें सिखाते हैं. लेकिन क्या आप जातन हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें बच्चों से नहीं मंगवानी चाहिए, इसका असर उन पर निगेटिव पड़ता है. इसलिए बच्चों के सामने पैरेंट्स को ऐसी गलती करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं, वे चीजें जिन्हें बच्चों से नहीं मंगवानी चाहिए..

सिगरेट या शराब 

सिगरेट या शराब सेहत को बुरी तरह प्रभावित करते हैं. बच्चों पर इसका असर निगेटिव पड़ता है. यह उनके दिलोदिमाग पर भी असर करता है. इसलिए कभी भी भूलकर भी बच्चों से सिगरेट, शराब या कोई भी नशीली चीज नहीं मंगवानी चाहिए. बच्चों के सामने नशा भी नहीं करना चाहिए. 

ताश के पत्ते

बच्चों को अच्छी सीख देना हर पैरेंट्स का काम है लेकिन आपकी एक भूल बच्चों पर नकारात्मक असर डाल सकता है. कभी भी भूलकर भी बच्चों से ताश के पत्ते नहीं मंगवाना चाहिए. इससे उनकी आदत बिगड़ सकती है. बच्चों के सामने ताश के पत्ते खेलने  से भी बचना चाहिए.

हमेशा सच बोलें

हम अक्सर अपने बच्चों को सच बोलने की सीख देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बच्चों को झूठ बोलने की आदत डाल देते हैं या फिर उनके सामने खुद ही झूठ बोलते रहते  हैं. ऐसा करने से बच्चों में भी इसी तरह की आजत आ सकती है. इससे बच्चे झूठ बोलने लगते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि बच्चों के सामने सच ही बोलें और उन्हें सच बोलना सिखाएं.

राय देने में हिचक कैसी

अक्सर पैरेंट्स हर बात को लेकर काफी संकोच करते हैं। उनकी रहने देने वाली आदत काफी गलत मानी जाती है. पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ दोनों में ही उनका यह स्वभाव ठीक नहीं होता है. जैसे- घर में किसी तरह से शांति भंग न हो इसके लिए वे गलत होने पर भी चुप रहते हैं। गलत चीज पर आवाज न उठाने का निगेटिव असर बच्चों पर पड़ता है.इसलिए हर सही-गलत बातों पर खुलकर अपनी राय दें. इसका असर बच्चों में भी दिखेगा और वह डेयरिंग और कॉन्फिडेंट बन सकता है.

 

यह भी पढ़ें

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: