Pakistani Public Reaction Over India Digital Transactions Says We Are Lagged Behind 500 Year India Ranks 1st In Viral Video | Pakistan Digital Payment: पाकिस्तानी आवाम ने इडिंया के लिए बांधे तारीफों के पुल, कहा

डिजिटल भुगतान पर पाकिस्तानी: इस वक्त अगर भारत और पाकिस्तान की तुलना की जाए तो विकास के हर क्षेत्र में भारत पाकिस्तान से आगे है.इसी चीज पर बात करते हुए जब एक पाकिस्तानी यट्यूबर ने वहां कि जनता के बीच जाकर भारत की तुलना में पाकिस्तान की डिजिटल पेमेंट की स्थिति के बारे में जानकारी ली.इस पर पाकिस्तानी नौजवानों जवाब देते हुए कहा कि यहां तो डिजिटल पेमेंट होती ही नहीं है. हम इस मामले में भारत से 500 साल पीछे हैं.वो हमसे हर मामले में आगे हैं.

इसी बीच डिजिटल पेमेंट पर आगे बात करते हुए यूट्यूबर ने एक व्यक्ति से पूछा कि भारत आज के वक्त में दुनिया के कई देशों में अपने टेक्नोलॉजी दे रहा है, लेकिन भारत पाकिस्तान को नहीं दे रहा है.इस पर व्यक्ति ने कहा हमारी सरकार को इस पर काम करना चाहिए. यहां पर रहने वाले आईटी सेक्टर को डेवलप करना चाहिए.

पाकिस्तान में डिजिटल पेमेंट को लेकर कुछ भी नहीं
पाकिस्तान अवाम ने देश की खराब हालातों के पीछे सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा पाकिस्तान की सरकार में स्टेबिलिटी नहीं है और वहीं भारत में सरकार में स्टेबिलिटी है. पाकिस्तान को भारत की तरह IT फील्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए.पाकिस्तान को डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूक करना चाहिए.इसी बीच यूट्यूबर ने कहा कि भारत आने वाले वक्त में सुपर पावर बनने जा रहा है. इस वक्त भारत चीन को टक्कर दे रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=00QzWrDID98

वहीं एक अन्य शख्स ने ऑनलाइन पेमेंट को लेकर दावा करते हुए जानकारी दी कि पाकिस्तान में डिजिटल पेमेंट को लेकर कुछ भी नहीं है.हमारे पाकिस्तान में कुछ ही जगहों पर डिजिटल पेमेंट होता है.

भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत साल 2016 में हुई
भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस फील्ड में भारत बहुत ही आगे बढ़ चुका है. बीबीसी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कई डिजिटल वॉलेट भी मौजूद है, जिनमें फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे है. इसके लिए दुनिया के अन्य देश जैसे चीन और अमेरिका में भी डिजिटल वॉलेट है.चीन में जहां अली पे और वीचैट है तो वहीं अमेरिका और यूरोप में ऐपलेप सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला डिजिटल वॉलेट है.

ये भी पढ़ें:France Riots: ‘बेटे की हत्या के लिए पुलिस दोषी नहीं, सिर्फ एक आदमी…’, फ्रांस में फैली हिंसा के बीच बोली नाहेल की मां

Source link

By jaghit