Pakistan Government To Talk To Coalition Partner On ​​​​importing Food Items From India

[ad_1]

Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर हो गए हैं. ऐसे में देश की सरकार विनाशकारी बाढ़ के कारण भारत से खाद्य पदार्थों के आयात पर गठबंधन सहयोगियों और प्रमुख हितधारकों से परामर्श करेगी.  इस संबंध में वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने जानकारी दी.

बता दें कि पाकिस्तान इस समय नकदी संकट के साथ-साथ बाढ़ से भी जूझ रहा है. इस कारण वहां के हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं. खाद्य वस्तुएं काफी महंगी बिक रही है. ऐसे में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह ने भारत से खाद्य वस्तुओ के आयात के बारे में पहली बार सोमावर को अपने विचार जाहिर किए थे.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने ट्विट कर कही ये बात
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने इसे लेकर ट्विट भी किया था. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, “ एक से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने सरकार से संपर्क कर जमीनी सीमा के रास्ते भारत से खाद्य वस्तुएं लाने की अनुमति मांगी है. आयात को मंजूरी मिलने के बाबत फैसला आपूर्ति की कमी को देखते हुए लिया जाएगा. इसेस पहले गठबंधन सहयोगिओं और महत्वपूर्ण हितधारओं से परामर्श किया जाएगा.”

ईरान और अफगानिस्तान से प्याज और टमाटर आयात करेगा पाक
इस बीच, पाकिस्तान ने अचानक आई बाढ़ से पैदा हुए खाद्य संकट के मद्देनजर ईरान और अफगानिस्तान से प्याज और टमाटर आयात करने का फैसला किया है. बता दें कि पाकिस्तान में बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने देश के एक-तिहाई हिस्से में पानी भर दिया है और खेतों को नष्ट कर दिया है, जिससे सब्जियों और फलों की कमी के साथ-साथ कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.

इस्माइल ने हफ्ते की शुरुआत में भारत से आयात के दिए थे संकेत
इन सबके बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्रालय ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू से अगले तीन महीनों के लिए प्याज और टमाटर के आयात पर कर और लेवी माफ करने के लिए कहा और उम्मीद है कि इसे तुरंत प्रभावी बनाया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, उपायों का उद्देश्य बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना और कीमतों को स्थिर करना है. इस हफ्ते की शुरुआत में, इस्माइल ने संकेत दिया था कि सरकार भारत से आयात की अनुमति दे सकती है ताकि बढ़ती खाद्य कीमतों को स्थिर किया जा सके.

ये भी पढ़ें

गूंजती रहे आंगन में किलकारियां: क्या है भारत में प्रति 1 हजार नवजात बच्चों में मौत की दर?

India-China: LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य वार्ता, सुरक्षा और स्थिरता बनाये रखने पर दिया बल

[ad_2]

Source link

By jaghit