US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने मंगलवार (14 फरवरी) को संयुक्त राज्य अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. हेली दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रही हैं.
2024 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद वो रिपब्लिकन नामांकन के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए पहली बड़ी चुनौती बन गई हैं. जबकि उन्होंने दो साल पहले कहा था कि वह 2024 में व्हाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस यानी ट्रंप को चुनौती नहीं देंगी.
‘ये न्यू जेनरेशन वक्त है’
भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली के संयुक्त राज्य अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के बाद ये साफ हो गया है कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने एक वीडियो के जरिए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
दो साल पहले वो ट्रंप के लिए चुनौती नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है. दरअसल भारतीय मूल की अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली ने जो बाइडन के खिलाफ यूएस के राष्ट्रपति चुनाव 2024 लड़ने के संकेत बीते महीने ही दे दिए थे. उनके माता-पिता भारत के अमृतसर से रहे हैं.
फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में जनवरी में अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली से जब ये पूछा गया था कि क्या वो 2024 का अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रही हैं. तो उन्होंने जवाब दिया था. “ये न्यू जेनरेशन वक्त है, यह नई लीडरशिप का वक्त है, और यह हमारे देश को वापस लेने का वक्त है. अमेरिका लड़ाई के लिए तैयार है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.”
दरअसल निक्की ने अप्रैल 2021 में कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 2024 के व्हाइट हाउस चुनाव की दौड़ में होने पर वो मैदान में नहीं उतरेंगी, लेकिन जनवरी में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी को भी यंग लीडरशिप की जरूरत है.
‘जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं’
रिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली ने कहा था कि जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि था रिपब्लिकन को सरकार में वापस लाने की जरूरत है जो लीडरशिप कर सकते हैं और चुनाव जीत सकते हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 में होने जा रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि वो महसूस करती हैं कि वह देश को नई दिशा में ले जाने वाले नेता के तौर पर सामने आ सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः US Presidential Election 2024: क्या भारतीय मूल की निक्की हेली बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति?