Mumbai Coronavirus Cases In The Last 10 Days, Details Here

Corona Case In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को शहर में कोरोना के 242 नए मामले सामने आए. हालांकि गनीमत ये रही कि कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि  मई महीने में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी की संभावना है. ऐसे में मुंबई नगर आयुक्त  व प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने बीएमसी के अस्पतालों और सभी प्राइवेट अस्पतालों से कोरोना के इलाज के लिए पूरी तरह से संसाधन युक्त रहने को कहा है.

  • शहर में 2 अप्रैल को कोरोना के 172 केस दर्ज हुए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 3 अप्रैल को 75 कोरोना केस दर्ज हुए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 4 अप्रैल को  218 कोरोना केस दर्ज हुए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 5 अप्रैल को शहर में कोरोना के 221 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई.
  • 6 अप्रैल को कोरोना के 216 केस सामने आए और 1 मौत हुई.
  • 7 अप्रैल को 276 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 8 अप्रैल को 207 केस मिले और कोई मौत नहीं हुई.
  • 9 अप्रैल को 221 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 10 अप्रैल को 95 केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.
  • 11 अप्रैल को शहर में कोरोना के 242 केस मिले और कोई मौत नहीं हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना के 4,875  एक्टिव केस

वहीं बात यदि पूरे महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के  919 नए केस सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,51,176 हो गई है. 919 केसों के अलावा मंगलवार को राज्य में कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई. स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए डेटा के मुताबिक  राज्य में वर्तमान में कोरोना के 4,875 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: आगामी चुनावों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस का अहम फैसला, इन नेताओं की दी गई ये जिम्मेदारी

Source link

By jaghit