India Develops First Local Test To Detect Flu Covid In Single Swab

MP News: मध्य प्रदेश के चार जिलों में अभी भी कोरोना वायरस सक्रिय है. इस बार स्वास्थ्य विभाग को मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में पसीने छूट गए हैं. अभी भी चिकित्सक लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.प्रदेश के 47 जिले करोना से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन चार जिलों में मौजूद मरीजों को देखते हुए ही चिकित्सक लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना गर्मी के मौसम में तेजी से पनपता है.

कैसे और कब बढ़ता है कोरोना

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पांच है. स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की संख्या शून्य करने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है.अभी इंदौर, जबलपुर, भोपाल और सागर में सक्रिय मरीज मौजूद हैं.शेष सभी जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.चिकित्सक डॉक्टर एचपी सोनाने के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम जरूर है,मगर कोरोना वायरस हमेशा गुणात्मक रूप से बढ़ता हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.अभी तक क्या देखने में आया है कि कोरोना गर्मी के दिनों में तेजी से बढ़ता है जबकि ठंड और बारिश में आंकड़ा शून्य पर पहुंच जाता है. अभी बारिश में कुछ और वक्त बचा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की काफी आवश्यकता है. अभी तक मध्य प्रदेश में 10 हजार 786 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

खानपान, व्यायाम लड़ने का सर्वोत्तम तरीका

डॉक्टर रोनक एलची के मुताबिक कोरोना से लड़ने के लिए हल्का, पौष्टिक भोजन और व्यायाम काफी सर्वोत्तम उपाय है.इसके जरिए कोरोना वायरस पर जीत हासिल की जा सकती है.अभी कोरोना के नए मरीजों पर भी स्वास्थ्य विभाग लगातार एनालिसिस कर रहा है.उन्होंने बताया कि यदि लोग थोड़ी सावधानी बरतें तो मध्य प्रदेश चंद दिनों में ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. 

किस जिले में हैं कितने मरीज

वर्तमान में कोरोना वायरस के 5 मरीज सक्रिय हैं. इनमें द मरीज सागर में मौजूद हैं जबकि एक इंदौर, एक जबलपुर और एक मरीज राजधानी भोपाल में सक्रिय है.मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से चार जिलों को छोड़कर शेष सभी जिले कोरोना मुक्त चुके हैं.

ये भी पढ़ें

Kubereshwar Dham: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में नहीं बांटे जाएंगे रुद्राक्ष, सीहोर कार्यक्रम में फैली अव्यवस्था से सीखा सबक!

Source link

By jaghit