More Then1000 Sweepers Did Not Get Salary In Delhi, DICCI Complains To Governor..ANN

More Then1000 Sweepers Did Not Get Salary In Delhi, DICCI Complains To Governor..ANN

Sweeper’s Payment Due: दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर आजकल कोई न कोई आरोप लगते ही रहते हैं . ताजा मामला सफाई कर्मचारियों के वेतन से जुड़ा है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने करीब 1000 सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया है. इस मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को आदेश देते हुए कहा है कि सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. दिल्ली सरकार पर करीब 16 करोड़ रुपए का वेतन भुगतान बाकी है.  

DICCI ने की थी शिकायत

उपराज्यपाल कार्यालय सूत्रों के मुताबिक 30 सितंबर को DICCI (Dalit Indian Chamber of Commerce and Industry) का एक प्रतिनिधिमंडल उप राज्यपाल से मिलने पहुंचा था, उन्होंने उप राज्यपाल से शिकायत की थी कि करीब 1000 सफाई कर्मचारियों का 16 करोड़ रुपये का भुगतान दिल्ली सरकार ने नहीं किया है. मैनुअल स्कैवेंजिंग को खत्म करने के लिए फरवरी 2019 में दिल्ली सरकार ने DICCI से एक अनुबंध किया था, जिसके तहत 189 ठेकेदारों के अंतर्गत करीब 1000 सफाई कर्मचारी सीवर लाइन्स की सफाई के लिए लगाए गए थे. ये सभी सफाई कर्मचारी सीवर साफ करने वाली मशीनों के जरिए दिल्ली जल बोर्ड के क्षेत्राधिकार वाले इलाकों में सीवर लाइन्स साफ कर रहे थे.

ठेकेदारों को EMI देने में हुई थी परेशानी


सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल कार्यालय को मिली शिकायत में ये कहा गया है कि अनुबंध के बाद संस्था ने महंगी मशीनरी खरीदी और दिल्ली सरकार के जल बोर्ड ने मशीनें का इस्तेमाल किया, लेकिन बीते 4 साल में समय से भुगतान नहीं किया गया. इसकी वजह से ठेकेदार सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पाए हैं. साथ ही ठेकेदार जिन मशीनों का इस्तेमाल कर रहे थे वह मशीनें स्टैंड अप इंडिया मुहिम के तहत ठेकेदारों ने खरीदी थी. एक मशीन की कीमत 40 लाख रुपए थी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 90 % लोन दिया लेकिन दिल्ली सरकार में भुगतान नहीं किया जिसकी वजह से ठेकेदार EMI चुकाने में भी तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा.सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा भुगतान न किए जाने की वजह से इन सफाई कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.

 

ये भी पढ़ें : 

 

Source link

More From Author

​Government Jobs 2022 Apply For More Than 3200 Posts, Know Details Here

​Government Jobs 2022 Apply For More Than 3200 Posts, Know Details Here

To Stop Putin From Carrying Out Nuclear Attacks The Russian Army Will Make A Coup

To Stop Putin From Carrying Out Nuclear Attacks The Russian Army Will Make A Coup