Methanol chemical in hand sanitizer USA recalled after FDA warning about health

Hand Sanitisers Recalled: कोरोना काल के बाद बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैंड सैनिटाइजर को लेकर अमेरिका में एफडीए ने बड़ी चेतावनी दी है. एजेंसी ने बताया है कि कुछ सैनिटाइजर शरीर के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं. इनके कारण अंधापन और कोमा में जाने तक की बड़ी समस्या हो सकती है.

अमेरिका में इसलिए इस प्रकार के सैनिटाइजर को वापस लिया जा रहा है. एफडीए ने कहा‌ है कि सैनिटाइजर में मेथनॉल नामक केमिकल के कारण नुकसान हो सकता है.

एफडीए ने सैनिटाईजर‌ लेकर ये दी चेतावनी

दरअसल खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अलर्ट किया है कि हैंड सैनिटाइजर का उपयोग सावधानी से करें. क्योंकि ये आपकी सेहत और शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. रिसर्च में पता चला है कि ऐसे सैनिटाइजर के इस्तेमाल से उल्टी, सिर दर्द, चक्कर आना, जी मचलना, कम दिखाई देना, दौरा पड़ना, स्थाई तौर पर अंधापन और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

ये सैनिटाइजर वापस मंगवाए

एफडीए ने बताया कि अरूबा एलो हैंड सेनिटाइज़र जेल अल्कोहल 80% और अरूबा एलो अल्कोहलडा जेल के 40 लॉट को मेथनॉल के कारण वापस बुला लिया गया है. ये उत्पाद अमेरिका में ऑनलाइन बेचे जा रहे थे. इन्हें मई 2021 से अक्टूबर 2023 के बीच वितरित किए गए. ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

बता दें कि कोरोना के समय से लेकर अभी तक भारत में भी बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल हो रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न एजेंसियों ने अलर्ट किया है. इसमें इस्तेमाल होने वाले मेथानोल को लेकर दुनिया भर की एजेंसियों ने सेहत को कई तरह के खतरे बताए हैं. अब जबकि अमेरिका में सैनिटाइजर को वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो ये तो माना जा रहा है कि पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल बंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Eid-ul-Fitr 2024: हैदराबाद-लखनऊ से पटना तक…कहीं रूट डायवर्ट, पार्किंग में राहत तो कहीं छुट्टी में बदलाव, जानिए ईद के लिए कहां क्या इंतजाम

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: