MCD Election: दिल्ली नगर निगम का चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. एमसीडी के वार्डों में परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आगामी नगर निगम इलेक्शन 272 के बजाए निगम के 250 वार्ड में होगा.
केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य चुनाव आयोग की परिसीमन रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए मंगलवार (18 अक्टूबर) को अधिसूचना जारी कर दी है. सूत्रों की मानें तो गुजरात चुनाव के बीच ही दिल्ली में भी एमसीडी चुनाव हो सकता है. जानकारी के मुताबिक आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा वार्ड मयूर विहार फेज-1 एक होगा जहां कि कुल आबादी 88 हजार 878 है. तीन निगमों को एक करने के बाद से दिल्ली नगर निगम वार्ड के परिसीमन की घोषणा भी हो गई थी. केंद्र सरकार ने जून में इसे लेकर एक समिति का गठन किया था.
लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
एबीपी न्यूज की टीम सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र मयूर विहार पहुंची और लोगों से बात की. सवाल किया, “एमसीडी के चुनाव होने पर कौन सा मुद्दा लोगों के लिए अहम रहेगा जिसके आधार पर वो अपने उम्मीदवार को वोट देंगे?” इस पर मयूर विहार के सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उनके लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. सिलेंडर की कीमत कम होनी चाहिए है. वहीं राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि जो काम विधायक या सांसद करते हैं, वो एमसीडी कराती है और इनमें तालमेल नहीं है. जो सड़क सांसद ने आज बनवाई उसे कल एमसीडी पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ देता है. इससे टैक्स देने वाले का पैसा बर्बाद होता है.
साकेत के शिवकुमार ने कहा कि हमारी सड़के और रास्ते साफ नहीं है. मैं रेलवे कॉलोनी से आता हूं वहां रेलवे लाइन के पास डेढ़ किलोमीटर तक इतनी बदबू कि कोई पास से निकल नहीं सकता. इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नही हुआ. वहीं हरीश कुमार शर्मा ने सबसे बड़ा मुद्दा गंदगी बताया है. साथ ही यह भी कहा कि सफाई की गाड़ी आती लेकिन लोग रोड पर उसके जाने के बाद कूड़ा फेंक देते हैं. ऐसे में लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है.
अंजलि ने भी साफ सफाई सबसे जरूरी मुद्दा बताया. साथ ही लड़कियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखे जाने को कहा.
ताज़ा वीडियो
एमसीडी के काम क्या है?
- दिल्ली नगर निगम (MCD) दुनिया की उन सबसे बड़ी म्युनिसिपल बॉडी जो कि एक करोड़ से भी ज्यादा आबादी को नागरिक सेवाएं देती है.
- लोगों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना. जैसे कि साफ सफाई का ध्यान रखना, जल संसाधनों का विकास और रखरखाव करना.
- सार्वजनिक स्थानों का विकास कर उनकी देखरेख करना जैसे कि सामुदायिक भवन और पार्क आदि बनवाना.
- टाउन प्लानिंग भी एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सबसे अहम काम में से एक है.
- अपने क्षेत्र के लोगों के लिए स्कूल और कॉलेज का निर्माण करना.
- वाटर फ्रंट/रिवर फ्रंट का विकास करना
- एमसीडी दिल्ली के 11 में से 8 जिलों में नागरिक सेवाओं की व्यवस्था संभालती है.
यह भी पढ़ें-