Mauna Loa The Worlds Largest Volcano Erupted Again In Hawaii After 39 Years The Sky Turned Red

Mauna Loa Volcano: हवाई द्वीप में 39 साल के बाद दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी मौना लोआ में विस्फोट शुरू हुआ है. चार दशक तक सुस्त पड़े इस ज्वालामुखी में अचानक रविवार को विस्फोट होना शुरू हुआ है. विस्फोट के बाद पूरा आसमान लाल रंग का हो गया और ज्वालामुखी से निकल रहा मलबा आसपास जमा हो गया. अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ज्वालामुखी के फटने के बाद पूरे इलाके में एमरजेंसी क्रू को एलर्ट पर रखा गया था. हालांक, इसके फटने के बाद इससे निकला मलबा ज्यादा दूर तक नहीं गया.

जिओलॉजिकल सर्वे के लगाए गए कैमरे में मौना लोआ के फटने का अद्भुत नजारा कैद हुआ. इसमें देखा गया कि ज्वालामुखी के मुंह से कैसे एक लंबी लावे की धार निकली और फिर आसपास फैल गई. इसके फटने के बाद निकला लावा औऱ दूसरा मलबा केवल सीमित दायरे में ही रहा है. इससे निकले पदार्थ को बहुत दूर के इलाकों से भी देखा गया. इससे अभी तक हानिकारक गैसें निकल रही हैं. आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क किया गया है कि ज्वालामुखी से निकल रही गैसें और महीन राख उनके रास्ते में आ सकती हैं. 

हवाई द्वीप में कुल 6 एक्टिव ज्वालामुखी हैं

बता दें कि हवाई आईलैंड में 6 एक्टिव ज्वालामुखी हैं, जिनमें से मौना लोआ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना जाता है जो पिछले चार दशक से शांत पड़ा था. लेकिन इसके आसपास भूकंप के झटके आने से अनुमान लगाया जा रहा था कि ये कभी भी फट सकता है.

News Reels

अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक मौना लोआ साल 1843 से करीब 33 बार फट चुका है. इससे पहल यह ज्वालामुखी साल 1984 में फटा था, जिसमें लगातार 22 दिन तक 7 किलोमीटर के एरिया में लावा बहता रहा था. उसके मुकाबले इस बार का विस्फोट बड़ा नहीं कहा जा सकता है. हवाई द्वीप में ही साल 2018 में मौना लोआ के पास ही किलाउवे ज्वालामुखी के फटने से लगभग 700 घर तबाह हो गए थे. 

मौना लोआ प्रशांत महासागर के ऊपर 13,679 फीट (4,169 मीटर) ऊपर उठा हुआ है, ये छह ज्वालामुखियों की एक श्रृंखला का हिस्सा है जो हवाई के द्वीपों का निर्माण करता है.

यह भी पढ़ें: Watch: बर्फीले तालाब में फंस गए थे एक बच्चा और महिला, पुलिस ने ऐसे निकाला-देखें हैरतअंगेज वीडियो

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: