Mallikarjun Kharge Will Continue To Be Leader Of Opposition In Rajya Sabha And Also Congress President

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अभी दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. फिलहाल वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे और साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष भी बने रहेंगे. खरगे के फिलहाल राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने रहने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने उनके इस्तीफे पर फैसला नहीं किया है, जो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते समय दिया था,

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने खरगे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे न केवल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी विपक्षी दलों के साथ काम करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि शनिवार शाम सोनिया गांधी के आवास पर हुई संसदीय रणनीति समूह की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रूप में खरगे के बने रहने पर कोई चर्चा नहीं हुई.

सोनिया गांधी तय करेंगी, खरगे भेज चुके हैं इस्तीफा

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया जी हमारे संसदीय दल की अध्यक्ष हैं और खरगे जी हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इस मुद्दे पर समिति की बैठक में चर्चा नहीं की जा सकती. जो भी कदम उठाया जाना है, वह हमारे संसदीय दल की प्रमुख तय करेंगी.’ खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते समय अक्टूबर में ही सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा था.

News Reels

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा ले रहे हैं और वे संसद के शीतकालीन सत्र में संभवत: शामिल नहीं होंगे, इसलिए इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. इस पद के दावेदारों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने भगत सिंह कोश्यारी पर साधा निशाना, कहा- राज्यपाल की नियुक्ति के लिए मानदंड तय हों

Source link

By jaghit