Maharashtra Police Seized Cough Syrup Containing Narcotic Drug How To Identify Fake And Original Cough Syrup

Cough Syrup Containing Narcotic Drug: महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली सिरप बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से जिले में 9.30 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीले ड्रग्स कोडीन युक्त बोतलें भी जब्त की हैं. पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस आयुक्त (भिवंडी) किशोर खैरनार ने बताया कि कार्रवाई जिले के भिवंडी तालुका के कोंटारी गांव में शुक्रवार शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. कोनगांव पुलिस स्टेशन की एक टीम ने जब एक जगह पर छापा मारा तो पता चला कि खांसी की दवाई की एक खेप एक ट्रक से एक टेम्पो के जरिये भेजी जा रही थी. पुलिस ने 9.30 लाख रुपये का माल जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया.

दो वाहन भी किए जब्त

किशोर खैरनार ने बताया कि पुलिस ने कुल मिलाकर 8.50 लाख रुपये मूल्य के दो वाहन (एक ट्रक और एक टेम्पो) भी जब्त किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सिरप खरीदने से पहले बरतें ये सावधानी

पिछले कुछ दिनों में नकली सिरप बनाने के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसे खरीदते वक्त सावधानी बरतें. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिनसे आप इससे बच सकते हैं.

  • बिना प्रिस्क्रिप्‍शन के न खरीदें सिरप- खांसी का सिरप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्‍शन के बिना न खरीदें. डॉक्टर आपकी अन्‍य बीमारियां जानने के बाद ही सही दवा लिखता है.
  • क्‍यूआर कोड जरूर देखें- असली दवाओं पर क्‍यूआर या यूनिक कोड छपा रहता है. अगर आपको संदेह लग रहा है तो आप इस कोड को मोबाइल से स्कैन कर दवा की मैन्युफैक्चरिंग डेट, लोकेशन और पूरी सप्लाई चेन का पता कर सकते हैं. नियमों के अनुसार 100 रुपये ज्‍यादा कीमत वाली दवाओं पर बारकोड लगाना अनिवार्य है.
  • सील और डेट जरूर देखें- सिरप लेते वक्त उसके पैक की सील और मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख जरूर देखें. अगर डेट एक्सपायरी है तो उसे न लें.

ये भी पढ़ें

सारस से फिर सुर्खियों में आया ‘वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम’, पशु-पक्षी पालने का है शौक, तो नियम पर करें गौर

Source link

By jaghit