Madhya Pradesh Covid 19 Only 35 New Corona Patients Found In Mp ANN


MP Covid News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 52 जिलों में से 24 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना का कोई खतरा नहीं है. इन जिलों में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. खास तौर पर अगर लोग सफर कर रहे हैं तो उन्हें सुरक्षा की पूरी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. बता दें कि, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में केवल 35 नए मरीज सामने आए हैं.

राज्य में कोरोना के 35 मरीज

मध्य प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. सबसे बड़ी बात ये है कि मध्यप्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 283 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में केवल 35 नए मरीज सामने आए है. जबकि 41 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. जिन जिलों में एक भी कोरोना मरीज मौजूद नहीं है, उनमें उमरिया, सतना, आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, रतलाम, राजगढ़, पन्ना, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, गुना, धार, देवास जिले शामिल है.

MPPEB PNST 2022: एमपी के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, भरी जाएंगी 540 सीटें

लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है, वहां के लोगों को बाहर सफर करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना मुक्त जिलों से बाहर जाने वाले लोग सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें ताकि मध्य प्रदेश से कोरोना की रवानगी हो सके.

मौत का आंकड़ा भी रुका

एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है, वहीं मौत का आंकड़ा भी थमा हुआ नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में अभी तक 10770 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में एक भी मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई है. यह भी राहत देने वाली बात है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मरीज बचे हुए हैं.

Jabalpur News: जबलपुर में बनेगा ज्वेलरी क्लस्टर,सराफा एसोसिएशन की मांग पर नगर निगम ने भरी हामी



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: