Terrorsit In Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने एक हाइब्रिड आतंकी को पकड़कर बड़ी घटना आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि 29 जुलाई को शहर के बटमालू इलाके से प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए आतंकी की पहचान अरफत यूसुफ के रूप में हुई है, जो पुलवामा के राजपुरा का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल, 20 राउंड जिंदा गोलियां और 2 मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने अरफत यूसुफ को गिरफ्तार किया.
पहले भी आतंकी गतिविधियों में रहा शामिल
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यूसुफ दक्षिण कश्मीर रेंज में आतंकी गतिविधियों में शामिल था और नापाक मंसूबों के साथ श्रीनगर आया था. पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आतंकी के खिलाफ बटमालू पुलिस स्टेशन में यूएपीए समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि जांच की जा रही है.
पुलिस ने बयान में बताया कि वह सुरक्षा बलों पर दो बार- पहले राजपोरा में सीआरपीएफ वाहन और फिर राजपोरा पुलवामा के हवल में सीआरपीएफ/आरआर कैंप पर- ग्रेनेड फेंकने में शामिल था. यूसुफ इसी साल मार्च में आतंकियों से जुड़े पोस्टर चिपकाने में भी शामिल था. उसके खिलाफ पहले से ही कई आतंकी अपराध के मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें