Israel General Election President Isaac Herzog Said I Call On Everyone To Exercise Their Democratic Right Go And Vote

Israel Election: इजराइली में एक बार फिर आम चुनाव हो रहै हैं. राष्ट्रपति इसाक हर्जोग (Isaac herzog) ने मंगलवार (1 अक्टूबर) सुबह यरुशलम में लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नागरिकों को ऐसे वक्त में अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए जब कई देशों में अरबों लोग इस अहम लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हैं.

इजराइल में राजनीतिक गतिरोध तोड़ने के लिए हो रहे आम चुनावों के लिए मंगलवार सुबह वोटिंग शुरू हुई. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है जब इलेक्शन कराए जा रहे हैं. मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुले. लोग वोट रात 10 बजे तक कर सकेंगे, लेकिन आधिकारिक नतीजे बुधवार (2 अक्टूबर) तक आने की संभावना नहीं है. सरकार बनाने की प्रक्रिया हफ्तों तक चल सकती है.

राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने क्या कहा? 
राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने कहा, ‘‘इजराइल सच्चा लोकतंत्र है. लाखों मतदाता आज वोट डालने तथा देश का भविष्य और दिशा तय करने जाएंगे. यह एक समृद्ध लोकतंत्र हैं जिसमें कई आवाजें हैं.’’ इजराइल के करीब 67.8 लाख नागरिक वोट करने के योग्य हैं और वे 25वीं इजराइली संसद (नेसेट) का चुनाव करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बड़े अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि कई सारे देश तथा अरबों लोग हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस अधिकार से वंचित हैं.’’

प्रधानमंत्री येर लापिद ने अपनी पत्नी लिही के साथ तेल अवीव में अपने आवास के समीप स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने अपनी पार्टी ‘येश आतिद’ को चुनने का परोक्ष संदेश देते हुए कहा, ‘‘सुप्रभात, समझदारी से वोट डालें. इजराइल के लिए, हमारे बच्चों के भविष्य और हमारे भविष्य के लिए वोट डालें.’’

यह भी पढ़ें-

इजरायल को ऑस्ट्रेलिया ने दिया जोर का झटका, येरुशलम को राजधानी के रूप में मान्यता देने से किया इनकार

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: