Indian Army Religious Teacher 2022: Pandit, Maulvi, Pastor Vacancy Junior Commissioned Officer In Indian Army

Indian Army JCO Religious Teacher 2022: इंडियन आर्मी में रिलीजियस टीचर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय सेना में जूनियर कमीशन ऑफिसर बनने के लिए वैकेंसी निकाली गई है. भारतीय सेना में रिलीजियस टीचर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस वैकेंसी के माध्यम से इंडियन आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 128 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2022 है. 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • जेसीओ आरटी ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 8 अक्टूबर 2022 
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 6 नवंबर 2022

जानें वैकेेंसी डिटेल्स 

  • पंडित- 108
  • गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा)- 5
  • ग्रंथि- 8
  • मौलवी (सुन्नी)- 3
  • लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया)- 1
  • पादरी- 2
  • लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान)- 1

जानें शैक्षणिक योग्यता 

  • धर्म शिक्षक (पंडित) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. कैंडिडेट्स हिंदू धर्म से संबंधित हो एवं संस्कृत में आचार्य होना चाहिए या संस्कृत में आचार्य के साथ-साथ कर्म-कांड में एक वर्षीय डिप्लोमा किया होना चाहिए.
  • ग्रंथी के लिए- स्नातक तथा पंजाबी और संबंधित धर्म का ज्ञान होना चाहिए.
  • मौलवी के लिए-  मौलवी सुन्नी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अरबी में अलीम या उर्दू में अदीब-ए-माहिर/उर्दू माहिर होना चाहिए.

जानें आयु सीमा
रिलीजियस टीचर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 25 साल से कम और 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

Goa Board Exam Date Sheet: गोवा 10वीं और 12वीं कक्षा टर्म 1 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड gbshse.in

NEET UG 2022: एनईईटी यूजी में नहीं हुए क्वालिफाई तो, इन टॉप विदेशी मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर सकते हैं आप

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: