India Reports 5439 New Cases And 22031 Recoveries In Last 24 Hours


Corona In India: भारत में कोरोना मामलों को लेकर राहत भरी खबर आई है. कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटों में नए मामले (New Cases) दर्ज होने में गिरावट देखी गई है तो वहीं, लंबे समय के बाद सक्रिय मामलों (Active Cases) में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 5439 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि एक्टिव केस कुल 65,732 हैं. बीते 24 घंटे में 22,031 लोग इस कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.

पंजाब में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. यहां एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये आंकड़ा 17,678 पर पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 397 नए मामले सामने आए हैं जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,605 पर पहुंच है. 30 अगस्त की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए गए.

कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 5,439 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन के मुकाबले बेहद कम हैं. 29 अगस्त को 7,591 नए मामले सामने आए थे. जबकि 28 अगस्त को 9,436 नए मामले आए थे. तो वहीं 1 जुलाई को ये आंकड़ा 17,070 पर था.

कोरोना से 15 लोगों की मौत

अब देश में सक्रिय मामलों (Active Cases) की दर 0.15 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 24 घंटों में 15 लोगों की मौत (Death) भी हुई है. वहीं, कोरोना (Corona) की बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,031 बताई गई है. अगर दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात करें तो 1.70 प्रतिशत है. अब तक कुल 88.6 करोड़ कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए जा चुके हैं और बीते दिन 3,20,418 कोरोना टेस्ट हुए.

ये भी पढ़ें: चीन में फिर लौटा कोरोना संकट, दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट अस्थायी रूप से बंद

ये भी पढ़ें: Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 810 नए केस, पांच मरीजों की मौत, रिकवरी रेट 98.03 फीसदी  



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: