India Coronavirus Cases: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,554 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या घटकर 48,850 रह गई है.
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से 18 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 5,28,139 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है.
रिकवरी रेट दर यहां तक पहुंचा…
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड से पीड़ित होकर ठीक होने वालों (Recoverd Patients) की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 786 की कमी आई है. दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक दर 1.80 प्रतिशत रही.
#COVID19 | India reports 5,554 fresh cases and 6,322 recoveries, in the last 24 hours.
Active cases 48,850
Daily positivity rate 1.47% pic.twitter.com/BKyz7sbiNl
— ANI (@ANI) September 10, 2022
कोविड रोधी टीके इतनी करोड़ खुराक अब तक दे दी गई…
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 4,39,13,294 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 214.77 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें.
PM मोदी आज सेंटर स्टेट टेक्नोलॉजी का करेंगे उद्घाटन, जानें इस कार्यक्रम में क्या होगा खास