​IAF Agniveer Vayu 2023 Registration Begins Know How To Apply Agnipathvayu.cdac.in

IAF Agniveer Vayu 2023 Registration: इंडियन एयरफोर्स ने भर्ती अधिसूचना जारी कर अग्निवीर वायु के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने चाहते हैं वह आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है.  उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे बंद हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 जून 2006 और 26 दिसंबर 2002 के बीच होना चाहिए. उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में आधार संख्या दर्ज करनी होगी. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए.

भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 12वीं क्लास पास होना चाहिए. 12वीं में उम्मीदवार के पास गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला व वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक व  02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.

किस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म जमा करें
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें

यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम में निकली इन पद पर वैकेंसी, 53 हजार मिलेगी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: