HSSC TGT Recruitment 2023 For 7471 Group C Posts Apply From Tomorrow 23 February Last Date 15 March

TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 23 फरवरी 2023 दिन गुरुवार से शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो एचएसएससी के ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hssc.gov.in. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7471 पद भरे जाएंगे.

जरूरी तारीखें

एचएसएससी टीजीटी पद पर आवेदन शुरू होने की तारीख – 23 फरवरी 2023

एचएसएससी टीजीटी पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख – 15 मार्च 2023

एचएसएससी टीजीटी पद के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 20 मार्च 2023.

पात्रता क्या है

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी द्वारा आयोजित स्कूल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (STET) या हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET) पास होना जरूरी है. उम्मीदवार ने ये परीक्षा संबंधित विषय में पास की हो ये भी जरूरी है. इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा उसके बाद सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव देखा जाएगा. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा. टीजीटी पद के लिए ऑफलाइन ओएमआर परीक्षा आयोजित की जाएगी. अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. यहां से आपको सभी डिटेल पता चल जाएंगे.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इतने पढ़े-लिखे हैं मुकेश अंबानी के तीनों समधी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit