How To Soften Hair With Home Remedies

Hair Care With Home Remedies: गर्मियों का मौसम आ चुका है. इस मौसम में त्वचा के साथ-साथ बालों का भी खूब ख्याल रखना पड़ता है, वरना बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. पसीने के चलते चिपचिपापन, डैंड्रफ, बालों का टूटना शुरू हो जाता है. हालांकि इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ लोग पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन ट्रीटमेंट का असर खत्म होते ही फिर से बाल वैसे ही नजर आने लगते हैं. ऐसे में आप घर में ही अपने बालों पर कुछ समय देकर बालों को मुलायम और सिल्की बना सकते हैं.

इन घरेलू नुस्कों से करें बालों की केयर

ऑलिव ऑयल से चंपी करें- महिलाओं की चाहत होती है कि उनके बाल शाइन करें और जड़ से बालों को मजबूती मिले,लेकिन वो ऑयल से चंपी करना ही रूटीन से आउट कर देती है. महिलाओं को बाल मुलायम और चमकदार बनाने के लिए ऑलिव ऑयल से चंपी करना चाहिए. बालों की जड़ और टिप्स पर तेल लगाकर मालिश करने से काफी फायदा मिलता है. ऑलिव में विटामिन ई होता है जिससे बाल मुलायम बनते हैं. जितनी देर तक बालों में ऑयल रहेगा उतना ही अच्छा होता है, लेकिन वक्त नही है तो आप नहाने से 20 मिनट पहले भी बालों की चंपी कर सकते हैं.

अंडा का हेयर मास्क लगाएं- अंडे का मास्क भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अंडे फोड़ कर सफेदी निकाल लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें. इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें. मिश्रण जब सूख जाए तो बालों को धो लें. ये बालों में प्रोटीन की कमी को दूर करता है. इससे बाल मजबूत मुलायम और चमकदार बनते हैं.

दही लगाएं- बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए दही एकदम परफेक्ट है. दही की मदद से बाल मुलायम बनते हैं .इससे चमक भी बढ़ती है. ऐसे में दही को हाथ में लेकर जड़ से बालों के टिप्स में लगा लें और फिर शैंपू कर के बालों को धो लें. आप देखेंगे कि आपके बाल पहले से मुलायम नजर आएंगे. दही बालों की प्राकृतिक कंडीशनिंग करता है

सेब का सिरका लगाएं- मुलायम बालों के लिए आप सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके लिए आप शैंपू के साथ सेब का सिरका मिलाकर लगाएं, तो स्कैल्प की त्वचा ऑयली नहीं बनेगी. बालों को नमी मिलेगी और बाल मुलायम नजर आएंगे. हफ्ते में दो बार इस तरह से करने से आपको फायदा नजर आएगा.

प्याज का रस लगाएं- प्याज के रस से भी मालिश करने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं. प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को चमकदार और मुलायम बनाते हैं. इसके लिए आप एक प्याज को मिक्सी में पीस लें, फिर मुलायम कपड़े में प्याज रखकर इसका रस निकाल ले और इसे मालिश करें. मालिश करने के 15 मिनट बाद शैंपू से सिर धो लें.

यह भी पढ़ें- World Salt Awareness Week: हमें कैसे पता चलेगा कि हम बहुत ज्यादा नमक खा रहे हैं? जानें WHO क्या कहता है

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: