How To Get Rid Of Rats In Your Home Fast


Rats Remedies: चूहे का आतंक शायद आपने कभी न कभी अपनी लाइफ में जरूर देखा होगा. घर में अगर एक बार चूहा घूस जाए तो हर एक चीज को कुतरकर रख देता है. चाहे वह सामान कितना कीमती ही क्यों न हो. साथ ही चूहा आपके खाने के सामान को संक्रमित कर देता है, जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने की संभावना होती है. ऐसे में अगर आपके घर में चूहा घूस गया है तो इसे हटाने के ट्रिक्स जरूर ढूंढ लें. आज हम आपको इस लेख में चूहा भगाने के कुछ आसान से उपायों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

चूहों के आतंक को कैसे करें कम?

फिटकरी से भगाएं चूहा

चूहे को भगाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें. इसके बाद इसे आटे के साथ गूथ लें. अब इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें. अब इन लोइयों को उन जगहों पर रख दें, जहां से चूहे आपके घर में प्रवेश करते हैं. इन गोलियों को खाकर चूहे मर सकते हैं. 

नेप्थलीन बॉल्स

चूहे के आतंक को कम करने के लिए नेप्थलीन बॉल्स काफी मददगार साबित हो सकता है. नेप्थलीन बॉल्स की महक से आपके घर में मौजूद चूहे तुरंत भाग जाएंगे. इसके लिए सबसे नेप्थलीन बॉल्स को पीस लें. अब इसका पाउडर बना लें और फिर इसे आटे या फिर मैदे में मिला दें. इन गूथे हुए आटे की गोलियां बनाकर घर के उन जगहों पर रखें जहां चूहा रहता है. इससे चूहे भाग जाएंगे. 

चूहा भगाने का अन्य तरीका

घर से चूहे के आतंक को कम करने के लिए बेकिंग सोडा और पुदीने का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच आटा लें. इसमें पेपरमिंट का तेल और बेकिंग सोडा मिला लें. इसके बाद इस आटे को अपने घर में फैला लें. इससे चूहे भाग जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:

इन 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप

सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: