MP High Court Jabalpur Jobs 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 12 डिस्ट्रिक्ट जज के पद भरे जाएंगे. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर इन लॉ डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही सात या उससे अधिक वर्षों का कार्यानुभव एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा / मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. साक्षात्कार में उपस्थित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.
News Reels
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस अभियान के लिए 977.02 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 577.02 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
- भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
NIT Recruitment 2022: NIT में निकली बम्पर भर्ती, 2 लाख 18 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI