Heavy Rain Orange Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


<p><strong>Weather Update:</strong> दिल्ली-मुंबई सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में आज यानी आठ अक्टूबर और कल यानी नौ अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड, पश्चिम यूपी, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी और गुजरात में 8 और 9 अक्टूबर को भारी से भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.&nbsp;</p>
<p><strong>रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश की है संभावना</strong></p>
<p>आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि,&nbsp;दिल्ली के सभी 12 स्टेशनों पर शनिवार को बारिश हुई है जो रविवार तक जारी रहेगी. जेनामणि के मुताबिक रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. दिल्ली के लिए मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को बारिश कम हो जाएगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अक्टूबर के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई खास बारिश नहीं होगी, बूंदाबांदी/हल्की बारिश हो सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश</strong></p>
<p>मौसम विभाग के मुताबिक 08 अक्टूबर को गुजरात में और 09 अक्टूबर, 2022 को तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 08 से लेकर 12 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक/व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं,&nbsp; बिहार में 08 से 11 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.वहीं, 09 से 11 अक्टूबर तक, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है.</p>
<p><strong>दिल्ली में बारिश के साथ ठंड ने दी दस्तक</strong></p>
<p>राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार दिल्ली में ठंड का आगमन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह तक हो जाएगा. बारिश के साथ-साथ हल्की हवा ठंडक का एहसास दिला रही है. कई घरों में पंखे-कूलर और एसी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. लोग गुलाबी ठंड का आनंद उठा रहे हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<br /></strong><br /><strong><a title="Jammu Kashmir: कठुआ में बॉर्डर के नजदीक मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखा था- ‘आई लव पाकिस्तान’" href="https://www.abplive.com/news/india/one-suspicious-balloon-found-near-border-in-kathua-in-jammu-kashmir-2233491" target="null">Jammu Kashmir: कठुआ में बॉर्डर के नजदीक मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखा था- ‘आई लव पाकिस्तान'</a></strong></p>
<p><strong><a title="Money Heist वेब सीरीज देख मैनेजर ने अपने ही बैंक में डाला 34 करोड़ का डाका, ऐसे खुली पोल" href="https://www.abplive.com/news/india/bank-manager-robbed-rs-34-crore-from-his-own-bank-after-watching-money-heist-in-maharashtra-ann-2233601" target="null">Money Heist वेब सीरीज देख मैनेजर ने अपने ही बैंक में डाला 34 करोड़ का डाका, ऐसे खुली पोल</a></strong></p>

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: