Heart Attack After Covid-19 Corona After Effects Heart Attack Cause Stymptoms

Increase In Heart Attacks 2022: कोरोना के बाद अचानक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. खासतौर से युवाओं में बहुत कम उम्र में ही हार्ट अटैक के कई केस सामने आ चुके हैं. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. इसकी बड़ी वजह हमारी लाइफस्टाइल को बताया जाता रहा है. टेंशन, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और गलत खान-पान की वजह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं.

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने से कई अंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, जिसमें हार्ट भी शामिल है. भले ही कोरोना का असर सबसे पहले फेफड़ों पर हुआ हो लेकिन इससे हार्ट को भी काफी नुकसान हुआ है. आइये जानते हैं कोरोना के बाद हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ गया है. क्या हैं इसकी वजह.

लाइफस्टाइल है बड़ी वजह

फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर डीके गुप्ता का कहना है कि कम उम्र में हार्ट अटैक आने की बड़ी वजह कहीं न कहीं हमारी लाइफस्टाइल है. आजकल बहुत कम उम्र में ही लोगों को डायबिटीज, मोटापा, स्ट्रेस, हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं होने लगी हैं. ये हाई रिस्क फैक्टर्स हैं, जिसकी वजह से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

हार्ट पर हुआ है कोरोना का असर

डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि कोविड ने भी हार्ट को प्रभावित किया है. शुरुआत में कोविड फेफड़ों की बीमारी थी, लेकिन कोविड इंफेक्शन की वजह से लंग्स की ऑक्सीजन कैपेसिटी कम हुई और हार्ट को भी कम ऑक्सीजन सप्लाई मिली. जिन लोगों को कोविड का सीरियस इंफेक्शन हुआ है उनके हार्ट की पंपिंग कैपेसिटी भी कम हुई है, ऐसे लोगों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. 

हार्ट अटैक क्यों आता है? क्या हैं अन्य वजहें 

डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि कोविड इंफेक्शन के बाद कार्डियक मसल्स का मायोकार्डाइटिस (myocarditis) होता है, जिसके इंफ्लेमेशन यानि सूजन की वजह से मसल्स की वॉल्स कमजोर हो जाती हैं. इससे पंपिंग की कैपेसिटी कम हो जाती है. कभी-कभी एरिदिमिया की वजह से, जिसमें हार्ट रेट अचानक से बहुत तेज या कम होने से, भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. किसी भी इंफेक्शन की वजह से शरीर में कार्डियोमायोपैथी (cardiomyopathy) होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है.

हार्ट अटैक के लक्षण

  • अचानक से हार्ट रेट कम या ज्यादा होना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • सीने में भारीपन महसूस होना
  • पसीना आना
  • घबराहट महसूस होना
  • सीने से उठने वाला दर्द लेफ्ट या साइट साइड जाना
  • असहज महसूस नहीं करना

ये भी पढ़ें: 

Belly Fat Loss: लटका हुआ पेट एकदम फिट हो जाएगा, रोज करें ये योगासन

जिन्हें तनाव रहता है या जो स्ट्रेसफुल जॉब में हैं, उन्हें हर दिन खाने चाहिए ये टेस्टी फूड्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit