Haryana Government Announced A Special Relief Of 5 Lakhs For The Employees Died By Corona

Haryana Covid News: हरियाणा सरकार उन कर्मचारियों के परिवारों को 5 लाख रुपए की विशेष अनुकंपा वित्तीय सहायता राशि देने का एलान किया है, जिनकी कोरोना काल में सेवा देने के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया. मंगलवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उन कर्मचारियों के पात्र परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपए की विशेष अनुकंपा वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, जो ड्यूटी पर तैनात थे या तो सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा ड्यूटी कर रहे थे और जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गयी थी.

राज्य में कोरोना के मामलों में आई गिरावट
बता दें कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है. स्वास्थ्य  विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस दौरान एक भी व्यक्ति की कोरोना से जान नहीं गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना जांच के लिए 3,754 सैंपल लिये गए, जिसमें 89 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल हरियाणा में 792 कोरोना केस एक्टिव हैं. राज्य में कोरोना के कुल केसों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 10,78,396 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,66,030 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जबकि 10,742  लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 1,331 नए मामले सामने आए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.  मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,72,800) हो गई है. वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है.

Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, कल वोटिंग, इन पार्टियों के बीच मुकाबला

Source link

By jaghit