Happy New Year 2024 Rajasthan Coronavirus Update One Patient Tested Positive In Jodhpur ANN

Rajasthan News: राजस्थान में क्रिसमस और नए साल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. होटल रेस्टोरेंट की बुकिंग फुल चल रही है. होटल, टूरिज्म डिपार्टमेंट, छोटे-मोटे व्यापारी इसको लेकर तैयारीयों में जुट हैं. सर्दी में बच्चों की छुट्टियां भी हो रही है, ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ घूमने फिरने निकल रहे हैं. इस हॉलिडे सीजन के बीच एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. हालांकि, अभी सरकार की ओर से किसी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. बता दें जैसलमेर में दो और जोधपुर (Jodhpur) में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिने से हड़कंप मच गया है.

जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट समिति के अध्यक्ष जेएम बूब ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि होटल इंडस्ट्रीज में काफी तेजी आई है. नए साल को लेकर होटल इंडस्ट्रीज में 100% बुकिंग की स्थिति बनी हुई है. देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं. पूरे साल में यह सीजन ज्यादा कमाई का सीज होता है. इस दौरान पूरे साल की कसर इस सीजन में निकल जाती है. हालांकि, कोरोना के एक दो मरीज आए हैं, लेकिन कोरोना का नया वेरिएंट इतना खतरनाक नहीं है. कोरोना की दस्तक से कुछ भी फर्क पड़ने वाला नहीं है. हम लोग पूरी एहतिहात के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं.

जोधपुर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि कोरोना ने दस्तक दे दी है. जोधपुर में एक 19 वर्षीय युवती जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री ऑस्ट्रेलिया की थी, उसका सैंपल लिया गया था और वह कोरोना पॉजिटिव है. कोरोना पॉजिटिव युवती को हमने होम आइसोलेशन में रखा है. साथ ही उसकी कांटेक्ट टरेसिंग और क्षेत्र में सैंपलिंग की गई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. ऐसे में बचाव ही उपचार है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाए तो मास्क का उपयोग जरूर करें.

ये लक्षण दिखें तो कराएं टेस्ट
बता दें कि सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां हो चुकी है ऐसे में लोग घूमने फिरने निकल रहे हैं. इस घूमने-फिरने के दौरान सभी लोग थोड़ी सावधानी बरते क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण अब फैलना शुरू हो गया है. सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम जैसी किसी भी तरह की शिकायत होने पर सीधे नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच जरूर कराएं.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan News: सरकार बदलते ही आसान हुई कोटा एयरपोर्ट बनाने की राह, ओम बिरला ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: