Gujarat Election 2022 BJP Sambit Patra Slams Congress President Mallikarjun Kharge Statement On PM Modi | क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं...’, PM मोदी पर खरगे के बयान से भड़की BJP, संबित पात्रा बोले

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होनी है. चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के इस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना रावण से कर दी. संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी के लिए इस तरह की गली-गलोच करना वो भी गुजरात में ये निंदनीय है.

संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के पुत्र हैं. वो गुजराती है, जो गुजरात के स्वाभिमान के रूप में है. हिंदुस्तान के गरीब को कैसे आगे ले जा सके उसके लिए काम कर रहे है. गुजरात की मिट्टी को सैल्यूट है जिसने ऐसा सपूत दिया है. उनको रावण कहना सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं ये प्रत्येक गुजराती का अपमान है, गुजरात का अपमान है.

सोनिया-राहुल की जुबान बोल रहे खरगे

पात्रा ने खरगे के इस बयान को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये साबित हो गया है कि उन्होंने, पीएम मोदी को लेकर जो बयान दिया है वो सोनिया और राहुल गांधी का बयान है. सबसे सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया. इसका नतीजा सबने देखा. इससे पहले मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि औकात दिखा देंगे. यही नहीं कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वो वो कुत्ते की मौत मरेगा. इतना ही नहीं उमंग सिंगार ने पीएम मोदी को राक्षक तक कहा.

News Reels

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि रोज ढाई तीन किलो गाली खाता हूं, तो मुझे उसी से ऊर्जा मिलती है. बीजेपी हर गुजराती से अपील करती है मोदी देश के पीएम है. उनको रावण कहना, जिस पार्टी के मुखिया ने गुजरात के बेटे और स्वाभिमान के लिए कहा उसके खिलाफ खड़े हो जाए. 

पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास

पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी देश के नेतृत्व में देश के आर्थिक हालात में सुधार हुआ है. इसी का नतीजा है कि आज भारत विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था की लिस्ट में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर उसकी औकात दिखा दी. पीएम मोदी ने ऐसा करके ना केवल पाकिस्तान बल्कि आतंकवाद को उसकी औकात दिखाई है.  

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा था

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की थी. खरगे ने कहा था मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह उनके 100 सिर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो. क्या मोदी यहां काम करने आएंगे? पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना. कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना..हर जगह..आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?”

इसे भी पढ़ेंः-

Monkeypox: अब इस नाम से जाना जाएगा मंकीपॉक्स, WHO ने किया एलान

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: