Gujarat चुनाव में किसको मिलेगा युवाओं और महिलाओं का साथ ? सर्वे में लोगों ने चौकाया | C-Voter Survey | Gujarat चुनाव में किसको मिलेगा युवाओं और महिलाओं का साथ ? सर्वे में लोगों ने चौकाया

Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll 2022: गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं किया गया हो, नवंबर में होने वाले इन चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. अगले महीने होने वाले इन चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (APP) जैसे राजनीतिक दल पुरजोर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. पीएम मोदी (Narendra Damodardas Modi) के इस गृहराज्य में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए सारी पार्टियां अपनी-अपनी कोशिश करती दिख रही हैं. इसके पीछे एक वजह है कि 2022 विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है.

गुजरात चुनाव से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने राज्य ओपिनियन पोल करवाया है. इसमें सभी वर्गों और जातियों के लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की गई. राज्य की महिला वोटर (Upper Caste Women Voter) का रुझान किस पार्टी की तरफ है, इस सवाल के जो नतीजे आए हैं वो हैरान चौकाने वाले हैं. इसमें 45 फीसदी महिला वोटर बीजेपी के पक्ष में है तो कांग्रेस के पक्ष में 35 फीसदी महिला वोटर हैं. उधर आप के पक्ष में 17 फीसदी महिला  वोटर हैं, जबकि अन्य दलों को के लिए महिला वोटर का झुकाव केवल 3 फीसदी है.

#himachalpradesh #gujarat #electioncommision #opinionpoll #gujaratelection #pmmodi #congress #bjp #aap #arvindkejriwal #rahulgandhi #politics

Source link

By jaghit