Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Has Released The Application Form For JNV Class 9th Admission For The Session 2023 24

JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय समिति ( NVS) ने  सत्र 2023-24 के लिए जेएनवी कक्षा 9वीं के एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू है और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. अभी तक जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जानें कब होगी परीक्षा 

सत्र 2023-24 के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इससे पहले, जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया गया था. वहीं जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं रिजल्ट 2022 को 14 जून 2022 को घोषित किया गया था.

एडमिशन लेने के लिए योग्यता 

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए समान जिले या राज्य के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 8 पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आखिरी तारीख तक इंतजार न करें.  

परीक्षा का पैटर्न

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए होता है. इस परीक्षा में छात्रों से गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होती है. दिव्यांगों के लिए यह परीक्षा 50 मिनट की होती है. परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन मिलता है. 

जानें कैसे भरें आवेदन फॉर्म

  • एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटों navodaya.gov.in, nvsadmissionclassnine.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर ‘Registration- phase 1’ लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एनवीएस कक्षा 9 पंजीकरण फॉर्म भरें.
  • अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ और तस्वीरें अपलोड करें.
  • अंत में कंफर्मेशन पेज की प्रिंट प्रति डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें:
JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट

BPSC 67th Prelims Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, यहां देखें ताजा अपडेट 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: