​Good Salary Oriented Courses Under 50 Thousand In India Check List

Good Salary Oriented Courses: आजकल हर कोई छात्र जॉब ओरिएंटेड कोर्स के पीछे भागते हैं. जिनमें से कुछ कोर्स होते तो जॉब ओरिएंटेड हैं लेकिन उनकी फीस इतनी ज्यादा होती है कि छात्र के अभिभावक उसकी फीस भरते-भरते परेशान हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी फीस भी अधिक नहीं है. साथ ही आप इन कोर्स को करने के बाद 30 से 40 हजार रुपये महीने के कमा सकते हैं. आइए जानते कौन से वह कोर्स…

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स: आजकल डिजिटल मार्केटिंग का चलन काफी बढ़ गया है, ऐसे में छात्र 12वीं क्लास पास करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इन कोर्स को करने में समय भी अधिक नहीं लगता है साथ इनकी फीस भी ज्यादा नहीं होती है. अनुमानित तौर इस कोर्स को करने में करीब 30-45 हजार रुपये का खर्चा आता है. जिसके बाद आप एक अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब पा सकते हैं.

वेब डिजाइनिंग कोर्स: डिजिटल मार्केटिंग की तरह ही वेब डिजाइनिंग में भी छात्र आकर्षक करियर बना सकते हैं. आज विभिन्न संस्थानों की ओर से कई कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं जो आपको इस क्षेत्र में बढ़िया नौकरी दिला सकते हैं. साथ ही कोर्स करने में भी आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता है.

फॉरेन लैंग्वेज कोर्स: अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं और आप इस क्षेत्र में एक शानदार करियर बनाने की ओर देख रहे हैं तो आप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स कर के एक शानदार करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए कई तरह के शार्ट टर्म कोर्स मौजूद हैं. जिनमें आपको फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज, अरबी आदि भाषाओं का ज्ञान दिया जाता है. अच्छी सैलरी वाली जॉब के लिए भी ये कोर्स करना काफी लाभदायक हो सकता है.

हैकिंग कोर्स: यदि आपकी इंटरनेट के क्षेत्र में रूचि है तो आप हैकिंग कोर्स भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए आपको अधिक रुपये खर्च करने की जरूरत भी नहीं है बहुत से संस्थान न के बराबर फीस में ये कोर्स कराते हैं.

यह भी पढ़ें- Umpire Salary in IPL: पूरा पैकेज होता है या फिर हर मैच के हिसाब से पैसे मिलते हैं? जानिए IPL के अंपायर्स की सैलरी कितनी है?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: