Former Maldivian Minister Mariyam Shiuna apologized received strong response from India

Mariyam Shiuna apologized: मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने अपनी पोस्ट पर माफी मांग ली है. उन्होंने विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के झंडे को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था. मरियम ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ में लगी तीलियों का गलत तरीके से प्रयोग किया था. इसको लेकर एमडीपी की तरफ से और भारत के यूजर्स की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी.

मरियम ने एमडीपी के खिलाफ किए अपने पोस्ट में लिखा था, कि ‘एमडीपी और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है, इनसे सावधान रहने की जरूरत है.’ इस पोस्ट में उन्होंने बीजेपी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का भी प्रयोग किया था. दरअसल, मालदीव में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में वहां के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी की नेता मरियम ने दोबारा इस तरह की पोस्ट की थी. इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप यात्रा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनको मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

मरियम ने माफी मांगते समय क्या लिखा?
दोबारा से एक बार फिर उन्होंने भारत के तिरंगे का अपमान किया था, जिसका भारतीय यूजर्स ने खूब विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था. अब उन्होंने इस पोस्ट के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि ‘उनके पोस्ट का मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना था नहीं था. यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ, जिसकी वजह से कई गलतफहमी पैदा हुई. इस पोस्ट ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कई लोगों ने पोस्ट पर आलोचना की. इसके लिए मैं माफी मांगती हूं, आगे से ध्यान रखूंगी कि इस तरह की पोस्ट न करूं.’ उन्होंने आगे कहा कि इस गलतफहमी के लिए उन्हें खेद है.

यह भी पढ़ेंः क्या भारत ने 20 आतंकियों को मरवाया? किस पाकिस्तानी ने इस सवाल पर कहा- वो सब शहीद हुए हैं 

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: