Do This Work Within 10 Minutes After Dog Bite Rabies Will Not Spread

Remedies to Prevent Rabies: कुत्ता पालना ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता है. कुछ लोगों को कुत्तों से इतना लगाव होता है कि वो उन्हें अपने घर के सदस्यों के जैसे ही ट्रीट करते हैं. हालांकि, अगर ये कुत्ते किसी को काट लें, तो रेबीज जैसे खतरनाक संक्रमण के होने का खतरा रहता है. अक्सर आपने सुना होगा कि अगर कुत्ता काट ले, तो पेट में 14 इंजेक्शन लगेंगे. हालांकि, 14 इंजेक्शन तो नहीं लगते, लेकिन फिर भी कुत्तों से सावधान रहना चाहिए. जहां कुछ लोगों को कुत्तों को पालने का शौक होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता है. वैसे, कुत्तों के बड़े और नुकीले दांतों को देखकर डरना लाजमी भी है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप फर्स्ट ऐड के तौर पर इस्तेमाल करके संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं. 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह पेट डॉग्स के खतरनाक हमलों की खबर रही है, उसने लोगों के बीच कुत्तों को लेकर एक डर पैदा कर दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाओं को देखते हुएदिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशनने पेट डॉग्स के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है.

बाइट की जगह को वॉश करें

कुत्ते के काटने पर रेबिज के होने का खतरा रहता है. ऐसे में डॉक्टर के पास जाने से पहले फर्स्ट ऐड के तौर पर कुछ एहतियात बरती जानी चाहिए. इसके लिए यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता काट ले, तो इसके लिए आप तुरंत उस जगह को पानी और माइल्ड सोप से धोएं, जहां पर कुत्ते ने काटा है. कम से कम दस मिनट तक बाइट वाली जगह को धोने से वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

एंटीसेप्टिक लगाएं

रेबीज के वायरस को फैलने से रोकने के लिए कुत्ते के काटने वाली जगह को पानी से अच्छे से धोकर सुखाएं, फिर बाइट वाली जगह पर अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम अप्लाई करें. इससे वायरस नहीं फैलेगा. अगर एंटीसेप्टिक क्रीम नहीं है, तो आप अल्कोहल या आयोडीन यानी नमक भी लगा सकते हैं.

वैक्सीन लगवाएं

प्रथमिक उपचार वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद वैक्सीन लगवाने में बिल्कुल देर करें. कुत्ते के काटने और प्रथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर के पास जाएं और तुरंत एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाएं. इससे आपको रेबीज के फैलने का खतरा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Harmful Food For Heart: त्योहार पर दिल की दुश्मन बन सकती हैं ये चीजें, खाएं लेकिन सोच-समझकर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: