Delhi Corona Update: 689 New Cases Surfaced On Monday And 3 Deaths, Active Cases Crossed 5 Thousand | Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 14 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस, पढ़ें

Delhi Coronavirus News: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 689 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. बीते 14 दिनों में सोमवार को दिल्ली में सबसे कम कोरोना केस दर्ज हुए हैं, इससे पहले सबसे कम केस (484) 10 अप्रैल  दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में सोमवार (24 अप्रैल) को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 29 फीसदी से ज्यादा रहा.

एक्टिव केस बढ़कर हुए 5 हजार के पार

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिन तीन लोगों की सोमवार को मौत हुई उनमें से एक मरीज की मौत का मुख्य कारण कोरोना नहीं था, जबकि एक मरीज की मौत की डिटेल अभी आनी बाकी है. नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5011 हो गई है, जिनमें से 371 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं नई मौतों के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26600 हो गई है. जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या  20,34,061 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्तमान में 7974 कोरोना बेड हैं जिनमें से फिलहाल 371 बेड भरे हुए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 948 केस सामने आए थे जबकि दो लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1515 केस सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया था. वहीं गुरुवार को दिल्ली में  26.75 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ  कुल 1603 कोरोना केस सामने आए थे जबकि बुधवार को 28.63 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ दिल्ली में 1757 कोविड केस पाए गए थे.

एक्टिव केसों के मामले में शीर्ष पांच राज्यों में शामिल दिल्ली

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 2300 कोरोना टेस्ट किए गए जबकि 362 संक्रमित मिले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 3960 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 5 हजार केस एक्टिव है. एक्टिव केसों के मामले में दिल्ली देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है. दिल्ली के अलावा केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा इन पांच राज्यों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: QR कोड से कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर, कार्ड रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, पढ़ें डिटेल

Source link

By jaghit