Delhi Chhath Puja 2022 Chhath Will Be Celebrated In Delhi At 1100 Ghats CM Arvind Kejriwal Approves Ann

Delhi Government Preaparing For Chhath: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे छठ पूजा (Chhath Puja) के आयोजन की आज अनुमति दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना के घाटों पर पहले की तरह छठ पूजा मनायी जायेगी. अधिकारियों को आदेश दिये गये हैं कि यमुना प्रदूषित ना हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए जाएं. 

राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि छठी मईया के आशीर्वाद से हम इस बार दिल्ली में सभी 1100 घाटों पर छठ पूजा का भव्य आयोजन सुनिश्चित करेंगे. दरअसल इस सिलसिले में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को यमुना नदी के किनारे विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के आयोजन लिए एक प्रस्ताव भेजा गया था.

यमुना की सफाई के लिए एनजीटी को क्या निर्देश दिए गये?
अब मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि यमुना नदी में कोई भी प्रदूषणकारी सामग्री विसर्जित न हो, इसके लिए अतिरिक्त उपाय किये जायें. एनजीटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए साइट पर बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, सीसीटीवी की तैनाती सहित सभी उपाय करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में कितनी जगहों पर मनाया जाएगा छठ का त्योहार?
प्रदूषण की संभावना को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा इससे पहले, यमुना नदी के पास पूजा घाटों के निर्माण और ऐसे घाटों पर भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले सामग्री के बारे में चिंता व्यक्त की थी. छठ पूजा का त्योहार पारंपरिक रूप से दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.

ताज़ा वीडियो

इसके लिए पूरी दिल्ली में घाटों के निर्माण, घाट के आसपास स्वच्छता तथा सभी आवश्यक सुविधाओं का इंतज़ाम किया जाता है. पूरी दिल्ली में इस साल दिल्ली सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा आयोजित कर रही है. इस पर दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 1100 से ज़्यादा घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था कर रही है. मैंने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक प्रपोजल भेजा था कि यमुना के घाटों पर भी छठ पूजा की व्यवस्था कर सकते हैं.

यमुना के झाग से कैसे निपटेगी दिल्ली सरकार?
सीएम ने उसे मंज़ूरी दे दी है. एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए, हम यमुना घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था कर रहे हैं. इसे लेकर सभी डीएम को आदेश दिया गया है कि लोगों को जागरूक भी करें. कैलाश गहलोत ने कहा छठ पूजा के दौरान यमुना में जो झाग होता है, वो इस साल न हो इसके लिए दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है. 

जल बोर्ड (JAl Board) और फ्लड एण्ड इरीगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हमारी कोशिश है कि उन दिनों में यमुना में पानी का स्तर ठीक रहे. पानी क्योंकि हरियाणा से आता है, इसलिए हम हरियाणा सरकार से भी अपील कर रहे हैं.

FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आया PAK, भारत बोला- पड़ोसी को इसी के चलते 26/11 के आतंकियों के खिलाफ लेना पड़ा एक्शन

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: