Defence Ministry Approves Military Equipment Military Hardware Defence Minister Rajnath Singh India

DAC Approves IDM Hardware Purchase: भारत ने स्वदेश में विकसित 70,584 करोड़ों रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को गुरुवार (16 मार्च) को मंजूरी दे दी. इससे घरेलू रक्षा विनिर्माण (Domestic Defence Manufacturing) को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ( Defence Acquisition Council -DAC) ने खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी.  

स्वदेशी रूप से डिजाइन होंगे हथियार
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ लगभग तीन साल से जारी गतिरोध के बीच नए रक्षा खरीद प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है. डीएसी ने सैन्य साजो-सामान की खरीद के लिए 70,584 करोड़ रुपये की ‘एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी’ (AON) को स्वीकृति दी, जिसके तहत सभी खरीद ‘स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित’ श्रेणी के तहत की जाएगी.

भारतीय उद्योगों को आत्मनिर्भर भारत बनाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने ट्वीट करके बताया, “इतनी मात्रा में स्वदेशी खरीद न केवल भारतीय उद्योगों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करेगी, बल्कि विदेशी विक्रेताओं पर भारत की निर्भरता को भी काफी हद तक कम करेगी.” रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजी अधिग्रहण के लिए दी गई कुल मंजूरी अब 2,71,538 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें से 98.9 फीसदी भारतीय उद्योगों से प्राप्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Remarks: राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस-बीजेपी में वार पलटवार, रवि शंकर प्रसाद बोले- ‘कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे’

Source link

By jaghit