Deep Depression Over Bay Of Bengal Intensifies Into Cyclonic Storm Sitrang

Deep Depression Over Bay Of Bengal Intensifies Into Cyclonic Storm Sitrang

Cyclone In Bay Of Bengal: बंगाल की खाड़ी (Bay Of Begal) के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार शाम को चक्रवात (Cyclone) में तब्दील हो गया और यह बांग्लादेश (Bangladesh) के तट की तरफ बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. थाईलैंड (Thailand) ने इस चक्रवात को ‘सितरंग’ (Sitrang) नाम दिया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है.

विभाग ने बताया कि रविवार, 23 अक्टूबर 2022 शाम साढ़े पांच बजे चक्रवात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 580 किलोमीटर दक्षिण और बांग्लादेश के बारीसाल से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

भारी बारिश होने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इससे पहले कहा था कि रविवार सुबह सागर द्वीप के दक्षिण में 700 किमी दूर मौजूद मौसम की स्थिति उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रही है और सोमवार को इसके फिर से उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर लौटने तथा टिंकोना द्वीप और सैंडविप के रास्ते बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में बताया था कि सोमवार को तटीय जिलों-दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी से बहुत भारी और पूर्वी व पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, कोलकाता, हावड़ा और हुगली में सोमवार और मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

ताज़ा वीडियो

दीपावली पर चक्रवाती सितरंग का कहर

यह मौसम घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब लोग दो साल बाद बड़े पैमाने पर काली पूजा और दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोविड-19 के चलते पिछले दो साल सादगी से ये त्योहार मनाए गए थे. बुलेटिन के अनुसार, इस मौसम स्थिति के चलते मंगलवार को तटीय जिलों-उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जो 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती हैं. इन जिलों और पूर्वी मिदनापुर में सोमवार को 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Sitrang Cyclone: चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

Source link

More From Author

Xi Jinping In Third Term In China No Women In Politburo In 25 Years Know CCP Congress Key Surprises

Xi Jinping In Third Term In China No Women In Politburo In 25 Years Know CCP Congress Key Surprises

DRI Recovered Parcel Packed With 15 Crore Rupees Ats Drugs Tablets From Mumbai International Airport

DRI Recovered Parcel Packed With 15 Crore Rupees Ats Drugs Tablets From Mumbai International Airport