Cyrus Mistry Co Passenger Darius Pandole Discharged From Hospital Anahita Recovering ANN

Cyrus Mistry Co-Passenger Darius Pandole Discharged: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के साथ कार हादसे (Car Accident) में घायल हुए साथी यात्री डेरियस पंडोले (Darius Pandole) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं, डेरियस की पत्नी अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) की तबीयत में सुधार हो रहा है. हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी.

डेरियस पंडोले का इलाज मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Sir HN Reliance Foundation Hospital) में चल रहा था. 54 दिनों के उपचार के बाद शुक्रवार (28 अक्टूबर) को उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गई. डेरियस पंडोले की पत्नी डॉक्टर अनाहिता पंडोले मर्सडीज कार चला रही थीं और वह भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हुई थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, अनाहिता की तबीयत में जिस तरह से सुधार हो रहा है, उससे उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है. 

कैसे और कब हुआ था हादसा?

पिछले चार सितंबर को गुजरात से मुंबई लौटते समय महाराष्ट्र के पालघर जिले में कासा नदी के पुल के पास साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में साइरस मिस्त्री और उनके एक दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. वहीं, डेरियस और अनहिता पंडोले घायल हो गए थे, जिन्हें मुंबई के चर्नीरोड स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हादसे में डॉक्टर अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले को गंभीर चोटें आई थीं. 

ताज़ा वीडियो

डेरियस पंडोले की हाथ के ऑपरेशन और चेहरे की मैक्सो फेशियल सर्जरी की गई है. वह अपनी चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे.  वहीं, अनाहिता पंडोले सर्जरी के बाद अस्पताल में फिजियोथेरेपी से गुजर रही हैं. 

अस्पताल के सीईओ ने दी ये जानकारी

एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, “चोटें बहुत जटिल थीं, इसलिए कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की हमारी सबसे अच्छी टीम पंडोले दंपति का मिलकर इलाज कर रही है. दुनियाभर के विशेषज्ञों से उनके इलाज के लिए सर्वोत्तम सलाह मांगी गई थी और इससे हमें सफलता मिली. आधुनिक और सटीक तकनीक, मेडिकल ​​विशेषज्ञता और सबसे बढ़कर सेवा भाव के साथ पंडोले दंपति की देखभाल ने सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है.”

अंदरूनी चोटों के कारण मिस्त्री की हो गई थी मौके पर मौत

हादसे में साइरस मिस्त्री को सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि मिस्त्री को कई अंदरूनी चोटें लगी थीं, इंटरनल ऑर्गन डैमेज होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अधिकारियों ने जांच के बाद हादसे का कारण कार की ज्यादा रफ्तार को बताया था.

यह भी पढ़ें- ‘दिल्ली के विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार…” डिप्टी CM सिसोदिया ने BJP पर लगाया ऑपरेशन लोटस का आरोप

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: