Covid-19 Study Common Cold Can Give Immunity To People Against Corona Virus

क्या नॉर्मल सर्दी-जुकाम से भी कोरोना से लड़ने के लिए इम्यूनिटी मिल सकती है? हर कोई कभी न कभी सर्दी-जुकाम की चपेट में आता है. अब सवाल उठता है कि क्या इनसे इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है या नहीं. दरअसल नॉर्मल सर्दी-जुकाम भी उसी फैमिली के वायरस की वजह से होता है, जिससे कोरोना का संक्रमण होता है. एक अध्ययन में पाया गया है कि पिछले सर्दी-जुकाम से मिले इम्यून सेल्स कोरोना पैदा करने वाले वायरस से लड़ने में मदद कर सकते हैं. 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज की एक स्टडी के मुताबिक, कुछ लोगों में दूसरों की तुलना में मामूली कोरोना संक्रमण देखा जाता है. आपने भी देखा होगा कि कुछ लोगों में कोरोना के भयानक लक्षण देखने को मिलते हैं, जबकि कुछ लोगों को इस संक्रमण के लक्षणों का अनुभव तक नहीं होता. अब सवाल है कि कोरोना किसी को कम और किसी को ज्यादा नुकसान कैसे पहुंचाता है. 

मेमोरी सेल कैसे करती है काम?

दरअसल, जब हमारा शरीर किसी वायरस से लड़ता है जैसे कि सामान्य सर्दी, तो ये बीमारी से लड़ने वाली सेल्स को मेमोरी सेल्स के रूप में बनाए रखता है. अगली बार जब कोई व्यक्ति उसी तरह के वायरस की चपेट में एक बार फिर से आता है तो मेमोरी सेल उसे पहचान लेती है और वो फिर से बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है. मेमोरी सेल इम्यून सिस्टम को बीमारी का मुकाबला करने के लिए एक शुरुआत देता है.

मेमोरी सेल्स वायरस से लड़ने में मददगार!

रिसर्चर्स की एक टीम ने इन मेमोरी सेल्स की पहचान करने के लिए ब्लड के सैंपल्स का टेस्ट किया. मेमोरी सेल्स SARS-CoV-2 वायरस को पहचान सकती है, जो कोविड-19 वायरस का कारण बनता है. रिसर्चर्स ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है कि मेमोरी सेल्स कोविड-19 से लड़ने में कितनी बड़ी भूमिका निभाती हैं. 

कोरोना से लड़ने में एंटीबॉडी करती है मदद

हेल्थ रिसर्च जर्नल ‘साइंस’ में नवंबर 2020 में पब्लिश एक अन्य शोध के मुताबिक, कुछ लोगों खासकर बच्चों में कोरोना से लड़ने के लिए ऐसी एंटीबॉडीज हो सकती हैं, जो कोरोना वायरस के खिलाफ रिएक्टिव होती हैं. ये एंटीबॉडीज लोगों में तब बनी होगी, जब वो नॉर्मल सर्दी-जुखाम, वायरल फीवर आदि से संक्रमित हुए होंगे. वहीं, जनवरी 2022 में नेचर कम्युनिकेशंस में पब्लिश एक अध्ययन के मुताबिक, जो लोग कोरोना वायरस से हाई लेवल के इम्यून सेल्स का निर्माण करते हैं, उन्हें कोविड-19 से कुछ हद तक सुरक्षा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: घर की इन 4 चीजों पर होते हैं सबसे ज्यादा कीटाणु, नहीं दिया ध्यान तो बढ़ेगा बीमारी का खतरा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: