Coronavirus Update India Reports 4858 New COVID-19 Cases On 19 September 2022


Corona virus in India: भारत में कोरोना (Corona) के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 858 नए मामले दर्ज हुए. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 45 लाख 39 हजार हो गई, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 62 हजार हो गई है. वही दूसरी ओर कोरोना के टीके लगवाने की संख्या में 13 लाख 59 हजार 361 का इजाफा हुआ है. जो बढ़कर 216 करोड़ 70 लाख 14 हजार 127 हो गई है.

कोरोना से मौतों के नए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी नये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से 18 लोगों की और मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 337 से 5 लाख 28 हजार 355 हो गई है. दरअसल, इन 18 मामलों में आठ लोग वो भी शामिल हैं, जिसका नाम कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने जान गंवाने वालों के मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

देश में कोरोना की संक्रमण दर

नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे का संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,39,62,664 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 216.70 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में पिछले 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़े:Chandigarh MMS Leak: एमएमएस लीक से उबाल, 3 गिरफ्तार, इन 5 मांगों पर आश्वासन के बाद छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: