Coronavirus Update India Health Ministry Reports 6809 New Covid-19 Cases On 4th September 2022

[ad_1]

Coronavirus Cases in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 6,809 मामले सामने आए. ये मामले पिछले दिन की तुलना में कुछ कम हैं. एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 6,809 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 56 हजार 535 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या घटकर 55,114 रह गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से 26 और लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अबतक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 27 हजार 991 हो गई, जिसमें केरल से वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है.

कोरोना के एक्टिव केस में कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

कब-कब कितने बढ़े मामले?

देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 (Covid-19) मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

Uttar Pradesh: यूपी पुलिस के हाथ लगी ड्रग्स की बड़ी खेप, 4 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 9 लोग गिरफ्तार

Covid Case: महाराष्ट्र में कोविड के 12 सौ से ज्यादा मामले, चार मरीजों की मौत, जानें दिल्ली में संक्रमण का क्या है हाल

[ad_2]

Source link

By jaghit