Corona Casess Update 28 October 2022 Active Covid Cases Decline To 19398 From 21607

Corona Update 28 October 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आकड़े जारी किए है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बीते दिन की तुलना में दो गुना कोरोना केस सामने आए हैं. पिछले दिन कोरोना के 1112 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि मरीजों की कोरोना से ठीक होने वाली कुल संख्या 20,821 से घटकर 19,398 पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनो से 3619 मरीज ठीक हुए हैं.ृ

बीते दिन कोरोना से 12 और लोगों की मौत के बाद अब तक जान गवांने वाले लोगों की कुल संख्या 52,8999 पहुंच चुकी है. इन 12 मामलों में वे नौ मृतक भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. 

देश में अबतक कुल 4 करोड़ 46 लाख 49 हजार 088 कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं. वहीं संक्रमण के सक्रिय मरीजों की दर 0.04% दर्ज की गई है. 

 कोरोना एक्टिव केस में 1423 की कमी 

ताज़ा वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 19,398 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, इनका इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में  इलाज चल रहें मरीजों की संख्या में 1,423 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,00,691 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पूरे देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

अब तक कोविड-19 के ये रहे आंकड़े

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों में फिर बढ़ रहा ब्रेन फॉग का खतरा, जानें दिमाग पर कैसे करता है असर

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: