Corona Pandemic: 3 साल से कोरोना महामारी ने जीना मुहाल कर रखा है. जब हम यह सोचने लग जाते हैं कि अब कोरोना चला गया है तभी एक नया वेरिएंट सीना चौड़ा किए चला आता है. हालांकि अभी कोरोना की भयंकर वापसी चीन में हुई है और ऐसी वापसी हुई है कि दुनिया के कई देशों में समाप्ति की राह पर चल चुका यह वायरस फिर उल्टे कदम वापस लौट आया है. कई देशों की सरकारों ने एक बार फिर मास्क को जरूरी कर दिया है. वहीं भारत की बात करें तो भारत में कोरोना का प्रकोप भले ही बाकी कुछ देशों की तरह भयावह नहीं है, लेकिन पड़ोसी देश में मची तबाही से डर जरूर पैदा हो गया है. लिहाजा भारत सरकार ने भी कोरोना को लेकर तरह-तरह के सेफ्टी मेजर्स लेना शुरू कर दिया है.
कोरोना के इस समय में अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और तो उन देशों में कोरोना की स्थिति क्या है, यह भी जरूर जान लें. हम यहां कुछ ऐसे देशों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. तो अगर आप इन देशों में जाने का मन बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं.
चीन
चीन में इन दिनों कोरोना ने भयंकर तबाही मचा रखी है. कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव यहां के बुजुर्गों पर पड़ रहा है. चीन वही देश है, जहां सबसे पहले कोरोना का केस पाया गया था. हालांकि चीन ने कुछ वक्त के बाद कोरोना को कंट्रोल कर लिया था. लेकिन वहां की सरकार की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ हाल फिलहाल में लोगों का गुस्सा भड़क गया था, जिसके बाद सरकार को अपनी ये पॉलिसी वापस लेनी पड़ी. और इस फैसले के कुछ ही समय के बाद चीन में कोरोना ने तबाही मचाना शुरू कर दिया. अभी वहां बहुत बुरे हालात हैं, इसलिए अगर आप किसी भी तरह चीन जाने की योजना बना रहे हैं तो इसे तत्काल रद्द कर दें.
जापान
कोविड-19 महामारी से जापान भी बेहाल हो गया है. जापान में रोजाना कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि जनवरी में यहां और ज्यादा बुरे हालात पैदा हो सकते हैं. जापान में दिसंबर की शुरुआत से ही मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. इसलिए अगर आप जापान जाने की सोच रहे हैं तो ठहर जाएं.
अमेरिका
कोरोना की मार झेलने वालों में अमेरिका भी शुमार है, जहां की जनता को बहुत पहले ही ‘मास्क फ्री’ कर दिया गया था. अमेरिका में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश में पिछले 28 दिनों में 15 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और बुरे हालात देखने को मिल सकते हैं. अगर आप अमेरिका जाने की प्लानिंग में हैं या जाने वाले हैं तो एक बार अपने फैसले पर विचार कर लें, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है.
ब्राजील
ब्राजील में भी बीते कई दिनों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी यह मालू नहीं चल सका है कि मामलों में बढ़ोतरी का कारण ओमिक्रान का सब-वेरिएंट BF.7 है या कुछ और. अगर आप ब्राजील जा रहे हैं या जाने की सोच रहे हैं तो एक बार अपने फैसले पर विचार जरूर कर लें.
जर्मनी
इन देशों की तरह ही जर्मनी में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जर्मनी में रोजाना 40 हजार से ज्यादा केस देखे जा रहे हैं, इसलिए इस देश का रुख करने से पहले भी अच्छी तरह सोच और विचार कर लें, क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रोजाना 60 हजार से ज्यादा कोविड मरीज सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है. इसलिए आप इस देश का रुख करने से भी बचें.
ये भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में मुस्कुराता हुआ दिखे प्रेमी तो हो सकते हैं ये संकेत