Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की उम्मीदवारी के लिए पार्टी में समर्थन बढ़ते दिख रहा है. रविवार को पार्टी के आधिकारिक तीन प्रवक्ताओं (Spokespersons) ने उनके प्रचार के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इनमें दीपेंदर सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda), नसीर हुसैन (Nasir Hussain) और गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) शामिल हैं.
पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने रविवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो और हम खड़गे के लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में कैम्पेन की जिम्मेदारी इन तीनों को सौंपी गई है. तीन प्रवक्ताओं के इस इस्तीफे के बाद खड़गे ने कहा कि, मैं आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपने अभियान की शुरूआत कर रहा हूं. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे का शशि थरूर से मुकाबला है.
पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं- खड़गे
खड़गे ने कहा, ‘मैं किसी के खिलाफ अध्यक्ष पद चुनाव में नहीं उतरा हूं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं.’ उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए ये भी साफ कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल नहीं है. खड़गे ने कहा कि, पार्टी के कई बड़े नेताओं के कहने पर मैंने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया.
All 3 of us (Congress leaders Gourav Vallabh, Deepender S Hooda & Syed Naseer Hussain) resign from the post of official spokesperson to campaign for the election of Mallikarjun Kharge as party president & want this election to be free & fair: Congress’ Gourav Vallabh pic.twitter.com/rgPaG59x4W
— ANI (@ANI) October 2, 2022
बीजेपी पर साधा निशाना
इसी दौरान खड़गे ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, देश में अमीर दिन पर दिन अमीर हो रहा है और गरीब दिन पर दिन गरीब. 8 साालों में बीजेपी ने एक भी किया अपना वादा नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी जनता के हित में किसी प्रकार का कोई काम नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें.
Stock Market Opening: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 57,400 के पार खुला, निफ्टी 17100 के ऊपर ओपन