Covid-19 Origin China: कोरोनावायरस ने दुनियाभर में लाखों जिंदगियां लील लीं. 2019 के अंत में यह महामारी चीन (China) से फैलना शुरू हुई थी, जिसने कुछ ही महीनों में करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, चीन और भारत (INDIA) में सामने आए. इस जानलेवा वायरस के लिए अमेरिका (USA) समेत कई पश्चिमी देशों ने चीन पर उंगली उठाईं तो चीन आग-बबूला हो गया. हालांकि, कई अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा है कि कोरोनावायरस (Covid-19) लैब में तैयार किया गया था और संभवतः चाइनीज लैब से ही लीक हुआ.
सोमवार को यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट ने कोरोनावायरस से जुड़ी फाइनल रिपोर्ट पेश की. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि वायरस चीनी प्रयोगशाला से निकला हो सकता है. इससे पहले एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा था कि वायरस के ओरिजिन का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन अब उसका मानना है कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने की संभावना सबसे ज्यादा है.
कोरोनावायरस वुहान की लैब से फैला
एनर्जी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि दुनियाभर में फैली यूएस बायोलॉजी लैब्स से उन्हें खुफिया जानकारी मिली. अब इसी इनपुट के आधार पर फाइनल रिपोर्ट पेश की गई है. हालांकि, कुछ अधिकारियों का मानना है कि इस रिपोर्ट के बारे में जो दावा है वो काफी कमजोर है. इसका निष्कर्ष किसी ठोस बुनियाद पर नहीं निकाला गया है. इसलिए खुफिया रिपोर्ट्स के दावे पर व्हाइट हाउस की एकराय नहीं है.
नेशनल इंटेलिजेंस एवरिल हैन्स के ऑफिस के डायरेक्टर के हवाले से द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है- यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी ने कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर पड़ताल कराई थी, जहां कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह वायरस लैब से निकला हो सकता है.
चीनी प्रयोगशाला में हुई थी दुर्घटना!
यूएस डिपार्टमेंट की क्लासीफाइड रिपोर्ट देखने वाले लोगों को ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ में कोट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि शुरुआत में डिपार्टमेंट ने ‘लो कॉन्फिडेंस’ के साथ अपना निर्णय दिया. हालांकि तब इस पर जोर दिया गया था कि विभिन्न एजेंसियों ने कैसे कोविड-19 की उत्पत्ति और दुनियाभर में फैलने वाली इस महामारी की पड़ताल की. अब उस रिपोर्ट का निष्कर्ष, कथित तौर पर नई खुफिया जानकारी से सामने आया है. यूएस डिपार्टमेंट अब इस यकीन के साथ फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन में शामिल हो गया है कि महामारी, जिसने लगभग 70 लाख लोगों की जान ले ली है, वो एक चीनी प्रयोगशाला में दुर्घटना का परिणाम थी.
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स में अंतर
चार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि कोरोनावायरस प्राकृतिक संचरण के माध्यम से आया, जबकि अन्य एजेंसियां इससे सहमत नहीं हैं, कई का मानना है कि यह वायरस इंसानों द्वारा लैब में तैयार किया हुआ हो सकता है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इस मामले पर अलग-अलग नजरिए पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, “फिलहाल, इस सवाल पर इंटेलिजेंस कम्यूनिटी से कोई पक्का जवाब नहीं मिला है.”