China Coronavirus Deaths: चीन में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कई प्रांतों में अब भी मामले बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अब अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. इसी बीच हॉन्गकॉन्ग में शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च की है, जिस वजह से चीन में डर का मौहाल पैदा हो सकता है. शोधकर्ताओं के एक नए अध्ययन के अनुसार, चीन में 20 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से मारे जा सकते हैं, क्योंकि सरकार तेजी से कोरोना प्रतिबंधों को खत्म कर रही है.
ब्लूमबर्ग की गणना के अनुसार, चीन की 1.41 बिलियन की आबादी के आधार पर लगभग 9,64,400 मौतें कोरोना से होंगी. हॉन्गकॉन्ग के शोधकर्ताओं ने बताया, “हमारे परिणाम बताते हैं कि सभी प्रांतों में स्थानीय स्वास्थ्य प्रणालियां कोविड-19 मामलों की वृद्धि का सामना करने में असमर्थ होंगी.”
ऐसा हुआ तो मौतों में आ सकती है गिरावट
शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में लिखा है कि अगर चीन को जनवरी, 2023 तक खोला नहीं जाता है और टीकाकरण की दरों में सुधार और एंटीवायरल दवाओं तक पहुंच में सुधार हुआ तो मौतों की संख्या में 26% की गिरावट आ सकती है.
News Reels
चीन में कोरोना का प्रकोप
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी में काफी हद तक छूट दी है. नागरिकों को इससे राहत जरूर मिली है, लेकिन स्थिति अब पहले से भी ज्यादा बिगड़ती जा रही है. बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता ली आंग ने सोमवार को एक ब्रीफिंग में कहा, “बीजिंग में महामारी के तेजी से फैलने का मौजूदा चलन अब भी मौजूद है.” उन्होंने कहा, ”बुखार के बाद क्लीनिक के दौरे और फ्लू जैसे मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और आपातकालीन कॉल्स की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है.”
स्वास्थ्य सलाहकार ने दी चेतावनी
बता दें कि स्वास्थ्य सलाहकार झोंग ने चीनी सरकार को कोरोना को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “वर्तमान में ओमिक्रॉन म्यूटेशन बहुत संक्रामक है और एक व्यक्ति वायरस को 22 लोगों तक पहुंचा सकता है.” शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे कहा, ”अभी चीन में महामारी तेजी से फैल रही है और ऐसी परिस्थितियों में रोकथाम और नियंत्रण कितना भी मजबूत क्यों न हो, ट्रांसमिशन चेन को पूरी तरह से काटना मुश्किल होगा.”
ये भी पढ़ें- Godhra Train Case: गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में पथराव के दोषी फारुक को SC से जमानत, 17 साल से जेल में था बंद