Breaking News Live Updates 2nd January’ 2023: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसा सोमवार तड़के 3.27 बजे हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बोगियां बेपटरी हो गईं. हालांकि, हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. कई उच्चाधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे.
दिल्ली हादसा
दिल्ली के कंझावला में साल के पहले दिन (1 जनवरी) को एक युवती की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. स्कूटी सवार युवती को कुछ युवकों ने टक्कर मारी और फिर युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है. मामले में सामने आयी युवती की मेडिकल रिपोर्ट और चश्मदीद के बयान से नया मोड़ आ गया है.
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के सिर में चोट लगी है. वहीं चश्मदीद का कहना है कि कार से लड़की को बाहर फेंका गया था. एपीबी न्यूज़ की टीम से चश्मदीद ने दावा कर कहा कि, एक्सीडेंट होते हुए किसी ने नहीं देखा है युवती को गाड़ी से फेंका गया था.
जयराम रमेश का तीखा हमला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एबीपी न्यूज़ के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद को खत नहीं लिखना चाहिए था. अगर वो पार्टी को छोड़ना चाहते थे छोड़ देते लेकिन खत नहीं लिखना चाहिए था. उन्होंने खत में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया उसे स्वीकारा नहीं जा सकता.
बता दें, गुलाम नबी आजाद का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा है. इस पर जयराम रमेश ने कहा कि कश्मीर में हमारी यात्रा में कई दोस्त शामिल होने वाले हैं. आप जिनकी बात कर रहे हैं उनका डीएनए बदल गया है. गुलाम नबी आजाद अगर आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.